Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों की मुलाकात का एक वीडियो सीएम कार्यालय की ओर से जारी किया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हैं, क्योंकि उद्धव ठाकरे इस वक्त विदेश में हैं। हालांकि देर रात इस मुलाकात की वजह भी साफ हो गई।
मराठा मंदिर की है 75वीं वर्षगांठ
जानकारी के मुताबिक सीएम शिंदे से मुलाकात के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने मुलाकात का मकसद साफ किया। शरद पवार ने कहा कि मराठा मंदिर के अमृत महोत्सव की वर्षगांठ के मौके पर एक समारोह 24 जून को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए सीएम शिंदे को आमंत्रित करते लिए वे उनके आवास पर पहुंचे थे।
मराठा मंदिर, मुंबई संस्थेच्या अमृत महोत्सवी वर्धापन दिनानिमित्त वर्धापन सोहळ्याचे आयोजन संस्थेतर्फे करण्यात येणार आहे. संस्थेचा अध्यक्ष या नात्याने आज महाराष्ट्राचे माननीय मुख्यमंत्री श्री. एकनाथ शिंदे यांना या कार्यक्रमाला आमंत्रित करण्यासाठी वर्षा या त्यांच्या शासकीय… pic.twitter.com/Q6dSxeUMLR
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) June 1, 2023
सत्ता में आने के बाद सीएम शिंदे से पहली बार मिले पवार
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में सत्ता हस्तांतरण के बाद सीएम एकनाथ शिंदे और एनसीपी चीफ शरद पवार की ये पहली मुलाकात या बैठक है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मुलाकात को राज्य की राजनीति में सबसे बड़े घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है।
#WATCH | NCP President Sharad Pawar meets Maharashtra CM Eknath Shinde at the latter's official residence in Mumbai
(Video source: CM Office) pic.twitter.com/HKwgVbDVMC
— ANI (@ANI) June 1, 2023
काफी अहम मानी जा रही है मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मुलाकात को इसलिए भी काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि शिवसेना के दूसरे धड़े के नेता उद्धव ठाकरे छुट्टियां मनाने के लिए विदेश गए हुए हैं। हालांकि मुलाकात के पीछे की वजह का अभी तक सामने नहीं हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये एक शिष्टाचार मुलाकात है।