---विज्ञापन---

मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और NCP प्रमुख शरद पवार की मुलाकात, सामने आई मीटिंग की वजह

Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों की मुलाकात का एक वीडियो सीएम कार्यालय की ओर से जारी किया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 1, 2023 21:10
Share :
Maharashtra politics, CM Eknath Shinde, NCP, Sharad Pawar, Mumbai News

Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों की मुलाकात का एक वीडियो सीएम कार्यालय की ओर से जारी किया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हैं, क्योंकि उद्धव ठाकरे इस वक्त विदेश में हैं। हालांकि देर रात इस मुलाकात की वजह भी साफ हो गई।

मराठा मंदिर की है 75वीं वर्षगांठ

जानकारी के मुताबिक सीएम शिंदे से मुलाकात के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने मुलाकात का मकसद साफ किया। शरद पवार ने कहा कि मराठा मंदिर के अमृत महोत्सव की वर्षगांठ के मौके पर एक समारोह 24 जून को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए सीएम शिंदे को आमंत्रित करते लिए वे उनके आवास पर पहुंचे थे।

---विज्ञापन---

सत्ता में आने के बाद सीएम शिंदे से पहली बार मिले पवार

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में सत्ता हस्तांतरण के बाद सीएम एकनाथ शिंदे और एनसीपी चीफ शरद पवार की ये पहली मुलाकात या बैठक है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मुलाकात को राज्य की राजनीति में सबसे बड़े घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है।

काफी अहम मानी जा रही है मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मुलाकात को इसलिए भी काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि शिवसेना के दूसरे धड़े के नेता उद्धव ठाकरे छुट्टियां मनाने के लिए विदेश गए हुए हैं। हालांकि मुलाकात के पीछे की वजह का अभी तक सामने नहीं हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये एक शिष्टाचार मुलाकात है।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 01, 2023 08:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें