---विज्ञापन---

मुंबई में बड़ा हादसा, बस ने सड़क चलते लोगों को कुचला, 3 की मौत, 20 घायल

Mumbai: पुलिस के अनुसार अभी तक की जांच में पता चला है कि ये सड़क हादसा बस की ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है। पुलिस FIR दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 9, 2024 23:06
Share :
घटनास्थल की फोटो

Mumbai: कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन के अंबेडकर नगर में सोमवार रात BEST बस का भयानक एक्सीडेंट हुआ है। यहां BEST बस ने सड़क पर चल रहे दर्जन लोगों को कुचल दिया है। अभी तक की जानकारी के अनुसार इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और करीब 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ है ये हादसा 

पुलिस के अनुसार सभी घायलों को सायन और कुर्ला भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घायलों की जान बचाना हमारा मकसद है। अभी तक की प्राभमिक जांच में पता चला है कि यह हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है। बेस्ट बस रूट नंबर 332 कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। पुलिस के अनुसार जहां ये हादसा हुआ है वह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Video: मुंबई में BMW में लगी आग, धूं-धूं कर जली गाड़ी, सामने आया वीडियो

पुलिस खंगाल रही घटनास्थल के आसपास की वीडियो फुटेज

पुलिस के अनुसार हादसे की जांच के लिए घटनास्थल के आसपास 500 मीटर के दायरे में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जिससे हादसों के सही कारणों का पता चल सके। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई। बस ड्राइवर से उसे कंट्रोल करने की काफी कोशिश की, लेकिन इससे पहले की वह कुछ कर पता बस सड़क पर चल रहे लोगों पर चढ़ गई।

---विज्ञापन---

घायलों के लिए जा रहे बयान 

पुलिस के अनुसार घायलों और घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों के बयान लिए गए हैं। घायलों और मरने वालों के परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। इस बारे में बेस्ट के अधिकारियों से संपर्क किया गया है।

ये भी पढ़ें: हिंदुत्व पर उद्धव-अखिलेश में तकरार बढ़ी, अबू आजमी पर भड़के आदित्य ठाकरे, जानें क्या कहा?

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 09, 2024 10:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें