---विज्ञापन---

मुंबई

चलती ट्रेन में निकाल सकेंगे कैश, पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू हुआ ATM, जानें कहां मिलेगी सुविधा

चलती ट्रेन में अब पैसे निकालने के लिए ATM मिलेंगे। इसके लिए पंचवटी एक्सप्रेस में एक एटीएम की शुरुआत की गई है। अधिकारियों ने कहा कि अगर ऑन-बोर्ड एटीएम सेवा लोकप्रिय हो जाती है, तो इसे दूसरी ट्रेनों में भी बढ़ाया जा सकता है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Apr 16, 2025 11:04
indian Railway first ATM

भारतीय रेलवे से रोज लाखों लोग सफर करते हैं। कई बार चोरी के डर से लोग अपने साथ ज्यादा कैश लेकर नहीं चलते हैं। यात्रा के दौरान नेटवर्क के चलते कई बार UPI भी काम नहीं करता। ऐसे में अगर आपके पास कैश भी न हो, तो फिर परेशानी हो जाती है। इस तरह की परेशानी को खत्म करने के लिए इंडियन रेलवे ने एक नई सुविधा शुरू की है। दरअसल, रेलवे अब यात्रियों को ट्रेन के अंदर ही ATM की सुविधा देने जा रहा है, इसके लिए नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस के एसी कोच के अंदर ATM का सफल परीक्षण किया गया है।

पंचवटी एक्सप्रेस में ATM मशीन

मंगलवार को नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस के एसी कोच के अंदर देश के पहले एटीएम का सफल परीक्षण किया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि परीक्षण सफर रहा, इस दौरान मशीन ने सही तरह से काम किया। हालांकि, कुछ जगहों पर मशीन ने सिग्नल खो दिया। इस दौरान, ट्रेन इगतपुरी और कसारा के बीच एक नो-नेटवर्क सेक्शन से गुजरी, जिसमें सुरंगें भी हैं। भुसावल DRM इति पांडे ने बताया कि इसके परिणाम अच्छे रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अब चलती ट्रेन में नकदी निकाल सकेंगे। हम ये देखेंगे कि मशीन कैसे काम कर रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पूरे गांव को घोषित कर दिया वक्फ की जमीन, ग्रामीणों को मिला नोटिस, उड़े होश

रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बीच सहयोग से बनाए गए इस एटीएम का उपयोग आसानी से किया जा सकता है, क्योंकि ट्रेन के सभी 22 कोच वेस्टिबुल के जरिए जुड़े हुए हैं। टाइम्स के मुताबिक, यात्री संजय झा ने कहा, ‘यह एक अच्छी पहल है। लोग पैसे निकाल सकते हैं, चेक बुक ऑर्डर कर सकते हैं और स्टेटमेंट भी ले सकते हैं। यह बहुत मददगार साबित होगा।’

---विज्ञापन---

दूसरी ट्रेनों में भी होगी शुरुआत

पंचवटी एक्सप्रेस का रेक 12071 मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ शेयर किया जाता है, इसलिए यह मशीन मनमाड-नासिक मार्ग से आगे हिंगोली तक लंबी दूरी के यात्रियों के लिए भी उपलब्ध होगी। दोनों ट्रेनें तीन रेक शेयर करती हैं। अधिकारियों ने कहा कि अगर ऑन-बोर्ड एटीएम सेवा लोकप्रिय हो जाती है, तो इसे दूसरी प्रमुख ट्रेनों में भी बढ़ाया जा सकता है, जिसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा। इसके बाद उनको नकद पैसे निकालने के लिए किसी स्टेशन पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बढ़ी घरों की डिमांड, जनवरी-मार्च तिमाही में 28 फीसदी की बढ़ोतरी

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Apr 16, 2025 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें