पुणे: महाराष्ट्र की औद्योगिक नगरी पुणे से शुक्रवार को बुरी खबर आई है। यहां मोमबत्ती की एक फैक्ट्री में आग लग जाने से आज 6 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस बात आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि इस घटना में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बहरहाल, आग पर काबू पा लिया गया है और बावजूद इसके घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है। स्थानीय पुलिस भी मामले की तह तक जाने के लिए जांच-पड़ताल शुरू कर चुकी है।
दोपहर तीन बजे के करीब लगी आग
घटना पुणे के बाहरी इलाके में स्थित तलवड़े गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार जन्मदिन आदि जैसे फंक्शंस के लिए रंग-बिरंगी मोमबत्तियां बनाने वाली एक फैक्ट्री राणा इंजीनियरिंग में दोपहर करीब 3 बजे अचानक अग्निज्वाला भड़क उठी। बताया जा रहा है कि परिसर में ज्वलनशील पदार्थ जमा होने के कारण आग तेजी से फैली और इसकी चपेट में आने से बहुत से कर्मचारी झुलस गए।
Maharashtra | Six people have died in a fire incident that has occurred in a candle-making factory in the Talawade area of Pimpri Chinchwad city, says Pimpri Chinchwad Municipal Corporation Commissioner Shekhar Singh.
— ANI (@ANI) December 8, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए थाने पहुंची थी महिला, दरोगा की एक चूक ले गई मौत की कगार पर
एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया जा सका काबू
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘पांच से छह फायर टेंडर और कई एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया। आग बुझाने में करीब एक घंटा लग गया। कथित तौर पर कई लोगों की मौत हो गई है। मृतकों और घायलों को पिंपरी के यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल अस्पताल और पुणे के ससून जनरल अस्पताल भेजा गया’। उधर इस घटनाक्रम की सूचना मिलने के बाद पिंपरी चिंचवड़ नगर आयुक्त शेखर सिंह और पुलिस आयुक्त विनोय कुमार चौबे भी मौके पर पहुंच गए हैं।