महाराष्ट्र के मीरा भायंदर–वसई विरार पुलिस ने इंटर स्टेट ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के झुंझुनू जिले में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 100 करोड़ रुपये का माल जब्त किया है. दरअसल, अक्टूबर महीने में मीरा रोड के काशी गांव के ड्रग्स मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से 1 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स जब्त की थी. इस केस की जांच के दौरान मिले इनपुट्स के आधार पर पुलिस की टीम राजस्थान के झुंझुनू पहुंची.
जांच में पुलिस ने पाया कि झुंझुनू में पोल्ट्री फार्म की आड़ में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री चल रही है. जब पुलिस ने छापा मारा तो वहां 10 किलो एमडी ड्रग्स और उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला अन्य सामान जब्त किया. जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 100 करोड़ बताई जा रही है.
झुंझुनू की इस फैक्ट्री से पिछले एक साल में देश के कई इलाकों में 100 करोड़ की ड्रग्स सप्लाई की गई है. पूरे मामले में अब तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार 11 आरोपियों में से 9 आरोपी कुख्यात अपराधी हैं, जिनमें से 2 आरोपी दाऊद इब्राहिम गैंग के गुर्गे बताए जा रहे हैं. इन पर मर्डर, आर्म्स एक्ट और एटीएस से जुड़े गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं.
2 दिन पहले ही मुंबई पुलिस और सातारा पुलिस ने सातारा जिले के जावली तहसील में एक ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. यहां से 115 करोड़ की ड्रग्स और सामान जब्त किया गया था. यह फैक्ट्री एक तबेले की आड़ में चलायी जा रही थी. पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से इंटर स्टेट ड्रग्स नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और मामले की आगे की जांच जारी है.










