---विज्ञापन---

दिशा सालियान मामले की जांच करेगी SIT, जानें किस नेता की बढ़ेगी परेशानी

Disha Salian suicide case: दिशा सालियान सुसाइड मामले की जांच के लिए महायुति सरकार ने एक एसआईटी बनाने का निर्णय लिया है। एसआईटी इस मामले की जांच कर रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।

Edited By : Vinod Jagdale | Updated: Dec 12, 2023 12:15
Share :

Disha Salian suicide case: बहुचर्चित दिशा सालियाँन मौत मामले में राज्य सरकार द्वारा एडिशनल चीफ सेक्रेटरी होम ने कल देर रात स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम यानी एसआईटी स्थापित करने के लिखित आदेश जारी किए।राज्य सरकार ने मुंबई पुलिस को दिये आदेश में एडिशनल कमिश्नर नार्थ रीजन के नेतृत्व में होगी SIT की स्थापना की जाएगी जिसमें स्थानीय डीसीपी,मालवनी पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई समेत और भी अधिकारी शामिल होंगे।

8 जून और 9 जून 2020 की दरम्यानी रात क़रीब 2 बजे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियाँन की एक बिल्डिंग की 14 वी मंजिल से गिर जाने पर मौत हुई थी तब कारण आत्महत्या बताया गया था।लेकिन इस मौत को संदिग्ध माना गया और महाराष्ट्र बीजेपी ने इस मामले को सीधे ठाकरे परिवार के सदस्य आदित्य ठाकरे और उसके कुछ दोस्तों पर उँगली उठायी थी लेकिन तब महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी की सरकार थी और आदित्य इस मामले में बचे रहे

यह भी पढ़ेंः Sharad Pawar Birthday: बेटी सुप्रिया सुले ने पिता के जन्मदिन को लिखा यह भावुक पोस्ट

नये सिरे जांच करेगी एसआईटी

एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महायुति की सरकार में बीजेपी ने इस मामले में निष्पक्ष जाँच की मांग की थी आख़िरकार नागपुर में जारी महाराष्ट्र विधानसभा के और शिंदे सरकार के आख़िरी शीतकालीन सत्र के दौरान SIT को मान्यता दी गयी। SIT दिशा मामले की अब तक हुई जाँच को फिर से खंगालेगी इसके अलावा दिशा की मौत से पहले हुई पार्टी में कौन मौजूद था और ऐसा क्या हूवा की दिशा को सीधे मौत को गले लगाना पड़ा इन सभी पहलुओं की जाँच नये सिरे से जाँच होगी।

First published on: Dec 12, 2023 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें