Central Railway’s Initiative: मुंबई की लोकल ट्रेन में भीड़ को कम करने और उससे बचने के लिए मध्य रेलवे ने बड़ी पहल की है। मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन ने करीब 500 निजी और सरकारी संस्थान को पत्र लिखकर कर्मचारियों के ड्यूटी समय मे बदलाव करने का सुझाव दिया है। ताकि लोगों के मुंबई की लाइफ लाइन कहे जाने वाली लोकल ट्रेन में भीड़ को कम किया जा सके और लोगों को लोकल ट्रेन में कम धक्का खाना पड़े।
यह पत्र मध्य रेलव मुंबई डिवीजन के डीआरएम रजनीश गोयल की और से लिखा गया है। उन्होंने करीब 450 निजी और सरकारी संस्थानों को पत्र लिखकर ड्यूटी शेड्यूल में बदलाव का सुझाव दिया था। इतना ही नही उन्होंने खुद अपने मातहत कार्यालय में तैनात कर्मचारियों के ड्यूटी समय मे बदलाव का सुझाव दिया था। मध्य रेलवे के कुछ डिपार्टमेंट ने सुझाव को अमल में भी लाया है।
450 कंपनी को लिखा पत्र
मध्य रेलवे मुंबई डिवीजन के DRM रजनीश गोयल ने बताया कि हमने अबतक 450 कंपनी सरकारी संस्था को पत्र लिखकर ड्यूटी समय मे बदलाव का सुझाव दिया है। डाक विभाग की और से चीफ पोस्टर ने पत्र लिखकर सराहना की है। इसे अमल में लाने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़े: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना बोले: कल तो ईवीएम पर भी सवाल उठेंगे
रेलवे के इस कदम को डाक विभाग ने की तारीफ
रेलवे के इस पहल को प्रतिसाद भी मिलने लगा है। रेलवे के बाद डाक विभाग ने भी अपने कर्मचारियों के कामकाजी समय में बदलाव का फैसला लिया है। चीफ पोस्ट मास्टर के अनुसार कर्मचारियों के समय मे बदलाव का सुझाव दिया गया है, मुख्य पोस्ट आफिस में कुल 600 के करीब कर्मचारी हैं, जिसमे से 200 दफ्तर स्टाफ है। डाक विभाग ने आफिस के कर्मचारियों को विकल्प दे दिया। वे सुबह अपने समय से एक से डेढ़ घंटा पहले आ सकते हैं और या फिर 11 बजे से आ सकते हैं।
यह भी पढ़े: मुंबई क्राइम ब्रांच ने 6.16 करोड़ रुपये की 1,537 नकली घड़ियां की जब्त.. 4 आरोपी गिरफ्तार
इस साल 350 लोगों की मौत हुई है
गौरतलब है कि मुंबई की लोकल ट्रेन में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं, यह मुंबई की लाइफ लाइन कही जाती है। सुबह और शाम पिक ऑवर में भारी भीड़ होती है। भीड़ की वजह से हर साल सैकड़ों लोग हादसे का शिकार होकर अपनी जान गंवा देते हैं, पिछले साल 560 लोगों की मौत हुई थी, इस साल अबतक 350 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।