---विज्ञापन---

इंग्लैंड के PM ऋषि सुनक ने CM शिंदे से पूछा How Is UT, जानिए क्या है पूरा किस्सा?

Britain PM Rishi Sunak asked CM Shinde how is UT: महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे और सीएम एकनाथ शिंदे के बीच जुबानी जंग और तेज हो चुकी है। उद्धव ने जलगांव की सभा में कहा की इंग्लैंड के पीएम ऋषि सुनक से शिंदे ने क्या बात की? उनकी भाषा शिंदे को समझ आयी […]

Edited By : Vinod Jagdale | Updated: Feb 18, 2024 19:36
Share :
Britain's PM Rishi Sunak And CM Shinde
Britain's PM Rishi Sunak And CM Shinde

Britain PM Rishi Sunak asked CM Shinde how is UT: महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे और सीएम एकनाथ शिंदे के बीच जुबानी जंग और तेज हो चुकी है। उद्धव ने जलगांव की सभा में कहा की इंग्लैंड के पीएम ऋषि सुनक से शिंदे ने क्या बात की? उनकी भाषा शिंदे को समझ आयी क्या? शिंदे ने कौन सी भाषा में उनसे बात की। सीएम शिंदे और इंग्लैंड के पीएम का फोटो देखा। सीएम सिर्फ चमचा गिरी करते हैं। ज़ाहिर सी बात है उद्धव के हमले का जवाब सीएम को देना ही था।

शिंदे ने उद्धव ठाकरे को दिया जवाब

उद्भव को जवाब देते जलगांव के पाचोरा में एक सरकारी कार्यक्रम में जुटी भीड़ के सामने सीएम शिंदे ने कहा की ऋषि सुनक ने उनसे कहां हाउ इज यू टी (उद्धव ठाकरे)। उन्होंने कहा कि व्हाई यूटी? तब सुनक ने कहा कि वो हर साल लंदन आते हैं। ठंडी हवा का मजा लेते हैं और प्रॉपर्टी ख़रीदते हैं। फिर अपने देश वापस लौट जाते हैं। आप कभी लंदन आइये आपको सब बता दूंगा।

---विज्ञापन---

काढ़ा लेने का वक्त आ जाएगा

सीएम शिंदे सिर्फ इतना ही कहकर नहीं रुके। उद्धव ठाकरे पर दोबारा हमला करते हुए कहा कि हमें सब पता है। हम पर बोलने में वक़्त मत लगाइए। वरना पाटनकर काढ़ा लेने का वक़्त आयेगा। सीएम शिंदे का पाटनकर काढ़ा का नाम निकालकर उद्धव ठाकरे और उनके साले श्रीधर पाटनकर को चुनौती दी है। इससे पहले भाजपा के कई नेताओं ने आरोप लगाए है की उद्धव ठाकरे और उनके परिवार की कई प्रॉपर्टी श्रीधर पाटनकर के नाम पर है।

जानिए क्यों श्रीधर का नाम लिया?

आपको बता दें की इससे पहले ईडी उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पाटनकर पर कारवाई करते हुए उनके साईंबाबा गृहनिर्माण प्रोजेक्ट के 11 फ्लैट ज़ब्त किए हैं। श्रीधर पाटनकर पेशे से बिल्डर हैं और उनके कई कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट मुंबई और थाने शहर में चल रहे है। इतना ही कॉर्पोरेट मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार श्रीधर पाटनकर कई कंपनियों में संचालक के तौर पर हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अलिफ बे ते संग मदरसा स्टूडेंट अब पढ़ेंगे संस्कृत, उत्तराखंड सरकार ने सिलेबस में किया बड़ा बदलाव

(https://mrbonespumpkinpatch.com)

HISTORY

Edited By

Vinod Jagdale

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 13, 2023 08:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें