Baba Ramdev-CM Devendra Fadnavis Nagpur Visit : महाराष्ट्र के नागपुर में पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क का उद्घाटन हुआ। इस उद्घाटन समारोह में पतंजलि आयुर्वेद के सह संस्थापक एवं योग गुरु बाबा रामदेव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिरकत की। इस दौरान बाबा रामदेव ने मजाकिया अंदाज में बताया कि सीएम देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस के बीच किस चीज का कंपटीशन चल रहा है।
योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को उद्घाटन समारोह के मंच पर ही सीएम देवेंद्र फडणवीस का हाथ पकड़ा और मजाकिया अंदाज में कहा कि देवेंद फडणवीस और अमृता में पतले होने का कंपटीशन चल रहा है। रामदेव के इस मजाक पर मंच पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
यह भी पढे़ं : ‘US ने टैरिफ टेररिज्म का बनाया नया विश्व रिकॉर्ड’, डोनाल्ड ट्रंप पर भड़के बाबा रामदेव
“अमृता और CM फडणवीस में कंपटीशन चल रहा है…”
---विज्ञापन---◆ योग गुरु बाबा रामदेव ने मजाकिया अंदाज में कहा#DevendraFadnavis | #RamdevBaba | @yogrishiramdev pic.twitter.com/42TVUk6vo2
— News24 (@news24tvchannel) March 9, 2025
महापतले हो गए देवेंद्र फडणवीस : रामदेव
बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र के नागपुर में कहा कि मैं आज सुबह से कह रहा था कि सब पतले हो जाए। देवेंद्र फडणवीस तो महापतले हो गए। उन्होंने कहा कि मैं कल उनकी पत्नी अमृता से मिला था। दोनों में कंपटीशन चल रहा है कि कौन ज्यादा हेल्दी दिखेगा। ऐसे ही सभी लोग उत्साह से जीते रहे।
‘प्लांट में प्रतिदिन 800 टन शुद्ध संतरे का जूस बनाने की क्षमता’
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि नागपुर के मिहान औद्योगिक क्षेत्र में पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क में प्रतिदिन 800 टन शुद्ध संतरे का जूस बनाने की क्षमता है। हम संतरे के छिलके का उपयोग तेल निकालने के लिए करेंगे। इससे इसकी आर्थिक व्यवहार्यता बढ़ेगी। इस प्लांट की कुल लागत 1500 करोड़ रुपये होगी और इस पर 1000 करोड़ रुपये पहले ही खर्च किए जा चुके हैं। यह जूस और खाद्य प्रसंस्करण का एशिया का सबसे बड़ा प्लांट है।
यह भी पढे़ं : महाराष्ट्र में बाबा रामदेव का बड़ा ऐलान, नागपुर के पंतजलि फूड पार्क से अमीर होंगे किसान