---विज्ञापन---

समीर वानखेड़े की गिरफ्तारी पर दिल्ली HC ने 22 मई तक लगाई रोक, CBI ने कल मुंबई में पूछताछ के लिए बुलाया

Sameer Wankhede: मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने 22 मई तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। साथ ही आगे की राहत के लिए बंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की छूट दी है। वानखेड़े ने एनसीबी […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: May 17, 2023 22:53
Share :
CBI, Sameer Wankhede, Actor Shahrukh, Aryan Khan, NCB, Mumbai News
Sameer Wankhede

Sameer Wankhede: मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने 22 मई तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। साथ ही आगे की राहत के लिए बंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की छूट दी है।

वानखेड़े ने एनसीबी के डिप्टी डीजी ज्ञानेश्वर सिंह के खिलाफ क्रॉस एफआईआर की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था। उन्होंने दावा किया था कि एनसीबी द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे और भ्रामक हैं।

---विज्ञापन---

सीबीआई ने कल मुंबई में पूछताछ के लिए बुलाया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने समीर वानखेड़े को समन जारी किया है। वानखेड़े को 18 मई यानी गुरुवार को मुंबई में एजेंसी के सामने पेश होने का आदेश दिया है। हाल ही में सीबीआई ने वानखेड़े के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में फंसाने के एवज में कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का केस भी दर्ज किया गया। बाद में रिश्वत की रकम 18 करोड़ रुपए तक तय कर दी गई थी।

जानें, सीबीआई की एफआईआर में क्या है?

सीबीआई की एफआईआर कॉपी में कहा गया है कि अरबाज मर्चेंट ने एनसीबी के सामने चरस रखने की बात कबूल की थी, लेकिन उसे जाने दिया गया। अरबाज मर्चेंट को कथित तौर पर चरस की उपलब्ध कराने वाले सिद्धार्थ शाह को भी रिहा कर दिया गया था। दोनों के बीच आपत्तिजनक चैट को नजरअंदाज किया गया। आरोपियों को एक निजी वाहन में लाया गया था। निजी वाहन केपी गोसावी (स्वतंत्र गवाह) का था। समीर वानखेड़े के कहने पर गोसावी ने एनसीबी कर्मचारी बनकर आर्यन खान के परिवार से 25 करोड़ रुपए की उगाही करने की साजिश रची थी। हालांकि 18 करोड़ में सौदा हुआ। इसमें 50 लाख रुपए एडवांस के तौर पर लिए गए थे।

जांच एजेंसी ने कहा कि वानखेड़े की संपत्ति उनकी आय से कहीं अधिक है। वे विदेश यात्राओं के खर्च का भी ब्योरा नहीं दे पा रहे हैं। समीर एक प्राइवेट फर्म के साथ मिलकर घड़ियां बेचने का कारोबार कर रहे हैं।

वानखेड़े बोले- देशभक्त होने की सजा मिल रही

वानखेड़े ने शनिवार को आरोप लगाया कि उन्हें देशभक्त होने की सजा दी जा रही है। वानखेड़े का बयान शुक्रवार को उनके आवास और अन्य परिसरों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद आया। सीबीआई ने शुक्रवार को उनके और आर्यन खान ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले से जुड़े तीन अन्य लोगों के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामले के बाद देश भर में 29 स्थानों पर तलाशी ली। वानखेड़े ने कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा था और कथित ड्रग मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: Harry-Meghan Car Chase: मेरी कार का खतरनाक तरीके से पापराजी ने किया पीछा, न्यूयॉर्क में प्रिंस हैरी-मेगन मर्केल ने किया दावा

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: May 17, 2023 10:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें