American Citizen Molested Female Worker: नवी मुंबई में यौन उत्पीड़न का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जिसमें एक अमेरिकी नागरिक ने मुंबई के एक होटल में हाउसकीपिंग कर्मचारी महिला के साथ बदसलूकी की। महिला जब कमरे की सफाई करने गई, तो आरोपी युवक ने अपने कपड़े उतार दिए और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। महिला खुद का बचाव करते हुए वहां से आ गई। जिसके बाद महिला ने नजदीकी थाने में आरोपी अमेरिकी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दे मला नवी मुंबई के तुर्भे इलाके का है जहां एक होटल में महिला हाउसकीपिंग का काम करती है इस होटल पर एक अमेरिकी नागरिक रुका हुआ है जिसकी उम्र 26 साल की है यह घटना शनिवार सुबह 11:30 की है जहां महिला होटल के अपार्टमेंट गई हुई थी जहां पर आरोपी अमेरिकी नागरिक ने अपने कपड़े उतार कर यौन संबंध बनाने के लिए कहा और उसे जबरदस्ती की इसके बाद महिला वहां से फौरन भाग निकली और इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।
यह भी पढ़े: एक महिला जिसको खाने की महक से आती हैं उल्टियां, जो 50 साल से कोल्डड्रिंक-पानी पर जिंदा
आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
महिला ने आरोपी अमेरिकी नागरिक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर अमेरिका के पेन्सिलवेनिया निवासी व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ए यौन उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज किया है वहीं अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है जल्द ही जांच पूरी खोने के बाद आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी की जाएगी