मुंबई: एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने विधानसभा में नेता विपक्ष के पद से मुक्ति की इच्छा जाहिर की है। अजित पवार ने कहा इस पद से उन्हें मुक्त कर संगठन में किसी भी पद की जिम्मेदारी दें। अजित पवार ने मुंबई में पार्टी के कार्यक्रम में कार्यकर्तओं को संबोधित करते हुए अपनी यह इच्छा जाहिर की है। इस दौरान मंच पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
…फिर बताउंगा कैसे चलती है पार्टी
अजित पवार ने कार्यक्रम में कहा कि मुझे विरोधी पक्ष नेता पद को लेकर ज्यादा इंटरेस्ट नहीं था। पार्टी के विधायकों और अन्य नेताओं के आग्रह पर मैंने एक साल तक नेता विपक्ष के पद को संभाला। अब बस हो गया। मुझे इस पद से मुक्त करें और संगठन में कोई भी पद की जिम्मेदारी दें। फिर मैं बताता हूं कि पार्टी कैसे चलती है। हालांकि यह अधिकार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का है।
अजित पवार ने कहा कि आज तक पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है उसे अच्छी तरह से निभाया है। मुझे संगठन में कोई भी पद दो, आपको जो सही लगे वो पद दो। मैं उस पद को न्याय देने का काम करूंगा।
क्या जयंत पाटिल की कुर्सी पर अजित की नजर?
हाल ही में शरद पवार ने एनसीपी में सुप्रिया सुले और प्रफुल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया। दोनों को देश के अलग अलग राज्यों के प्रभारी पद की जिम्मेदारी दी। अजित पवार को संगठन में कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी गई। उसके कुछ दिनों बाद अजित पवार ने संगठन में पद की मांग की है।
ऐसे में सवाल उठ रहे हैं क्या अजित पवार ने इशारों ही इशारों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर दावा ठोका है। जयंत पाटिल को सुप्रिया सुले का सबसे करीबी माना जाता है और वो पिछले 5 सालों एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बने हुए हैं। ऐसे में सवाल उठता है क्या अजित पवार की नजर जयंत पाटिल की कुर्सी पर है? इस मामले में निर्णय लेना शरद पवार के लिए काफी चुनौती पूर्ण होगा।
यह भी पढ़ें: PM Modi in UN: पीएम मोदी के साथ 180 देशों के लोगों ने किया योग, बोले- इसकी वजह से दुनिया भारत के साथ आई