---विज्ञापन---

मुंबई में फर्जी शेयर बाजार चलानेवाला आरोपी गिरफ्तार, सिर्फ 4 महीने में किया इतने हजार करोड़ का टर्नओवर

विनोद जगदाले, मुंबई: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 11 के एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है जो फर्जी तरीके से MOODY एप्लीकेशन के जरिये फर्जी स्टॉक मार्केट (डब्बा ट्रेडिंग) को चलाया करता था। गिरफ़्तार आरोपी का नाम जतिन सुरेशभाई मेहता है और वो मुंबई के कांदिवली महावीर नगर का रहने वाला है। […]

Edited By : Vinod Jagdale | Updated: Jun 22, 2023 10:57
Share :

विनोद जगदाले, मुंबई: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 11 के एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है जो फर्जी तरीके से MOODY एप्लीकेशन के जरिये फर्जी स्टॉक मार्केट (डब्बा ट्रेडिंग) को चलाया करता था। गिरफ़्तार आरोपी का नाम जतिन सुरेशभाई मेहता है और वो मुंबई के कांदिवली महावीर नगर का रहने वाला है। आरोपी के पास से 5 मोबाइल फोन, 2 टैब,2 लैपटॉप, 1 पेपर श्रेडर, 50 हजार नगद, 1 रॉउटर, 1 पेन ड्राइव बरामद किया गया है।

इस आरोपी ने स्टॉक एक्सचेंज के बिना किसी अनुमति के MOODY एप्पलीकेशन के जरिये नगद व्यवहार पर स्टॉक मार्केट चलाया करता था। इस फर्जी स्टॉक मार्केट ( डब्बा ट्रेडिंग ) से मार्च 2023 से 20 जून 2023 तक 4,672 करोड़ रुपये का टर्नओवर हुआ है।

---विज्ञापन---

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कांदिवली इलाके में अवैध रूप से वायदा कारोबार, अनाधिकृत स्टॉक तथा कमोडिटी एक्सचेंज के रूप में डब्बा ट्रेडिंग का खुलासा किया। जिसमे सरकार को सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टॅक्स, कैपिटल गेन टैक्स,स्टेट गवरमेंट स्टाम्प ड्यूटी टैक्स,सेबी टर्नओवर फी,स्टॉक एक्सचेंज ट्रेडिंग रेवेन्यू का 1 करोड़ 95 लाख 64 हजार 888 रुपये के राजस्व की ठगी कि गयी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कांदिवली के महावीर नगर में डब्बा ट्रेडिंग (नकली स्टॉक मार्केट)चलाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच महावीर नगर स्थित संकेत बिल्डिंग में छापेमारी की गई,जहां एक फ्लैट में आरोपी सारे सिस्टम लगाकर बैठा था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पिछले कई सालों से डब्बा ट्रेडिंग का व्यवसाय कर रहा था। लेकिन अब एप्लिकेशन से यह व्यवसाय चलने के कारण पुलिस को इसमें पुख्ता सबूत मिल गए। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। क्राइम ब्रांच यूनिट 11 आरोपी से यह जांच कर रही हैं कि इसके साथ डब्बा ट्रेडिंग में कितने लोग शामिल हैं और कौन कौन लोग इस डब्बा ट्रेडिंग को ऑपरेटर किया करते थे। पुलिस ने आरोपी मेहता को आज कोर्ट में पेश किया जहा कोर्ट ने 26 जून तक क्राइम ब्रांच की कस्टडी में भेजा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Vinod Jagdale

First published on: Jun 22, 2023 10:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें