TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

NCB Mumbai: नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, जामनगर व मुंबई से 120 करोड़ की एमडी ड्रग जब्त

नई दिल्ली: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक ड्रग्स सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई की है। NCB ने यहां भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है। नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने छापे के दौरान 60 किलो MD ड्रग्स जब्त की। बरामद की गई ड्रग्स में से 10 किलो गुजरात से और […]

नई दिल्ली: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक ड्रग्स सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई की है। NCB ने यहां भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है। नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने छापे के दौरान 60 किलो MD ड्रग्स जब्त की। बरामद की गई ड्रग्स में से 10 किलो गुजरात से और 50 किलो मुंबई से सीज़ की गई। मामले में एनसीबी ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से 4 को गुजरात से और 2 को मुंबई से पकड़ा गया है। NCB ने गुजरात यूनिट के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन की। ड्रग्स की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में 120 करोड़ बताई जा रही है। अभी पढ़ें - Delhi News: आबकारी नीति मनी लॉन्ड्रिंग केस में व्यवसायी समीर महेंद्रू को चार दिन रिमांड  अभी पढ़ें Invest Rajasthan Summit: जयपुर में कल होगा आगाज, देश-विदेश के शीर्ष उद्योगपति होंगे शामिल NCB के उप महानिदेशक एसके सिंह ने बताया कि यह एमडी ड्रग मुंबई के एक गोदाम व जामनगर से जब्त की गई। खुफिया की सूचना पर गोदाम पर छापा मारा गया। एनसीबी ने इस मादक पदार्थ के तस्कर गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के डीडीजी सिंह ने बताया कि शुरुआती में जामनगर की नौसेना खुफिया इकाई ने एमडी ड्रग्स की खरीद-फरोख्त किए जाने की जानकारी दी थी। इस सूचना पर एनसीबी व नैवल इंटेलिजेंस यूनिट ने साझा रूप से काम किया। इस सूचना पर जामनगर से 10.350 किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया गया। अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़े


Topics:

---विज्ञापन---