---विज्ञापन---

Bihar Politics: भाजपा पर भड़के मुकेश सहनी, बोले- BJP को हमारी हाय लगी, नीतीश इस शर्त पर छोड़ेंगे NDA

नई दिल्ली: बिहार में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर पूरे देश की नजरें लगीं हुई हैं, हालांकि भाजपा और जेडीयू की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि एनडीए में सबकुछ ठीक है। उधर,विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने भाजपा-जेडीयू से अलग प्रतिक्रिया दी है। सहनी ने न्यूज24 से खास बातचीत में […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 8, 2022 16:41
Share :

नई दिल्ली: बिहार में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर पूरे देश की नजरें लगीं हुई हैं, हालांकि भाजपा और जेडीयू की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि एनडीए में सबकुछ ठीक है। उधर,विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने भाजपा-जेडीयू से अलग प्रतिक्रिया दी है। सहनी ने न्यूज24 से खास बातचीत में कहा है कि जिस हिसाब से जो दिख रहा है, उससे तो यही लगता है कि कुछ न कुछ होने वाला है। भाजपा ने जो कुछ निषाद के साथ किया है, पूरे डेढ़ करोड़ निषाद समाज के लोगों की हाय भाजपा को लगी है। लेकिन जो भी राजनीतिक घटनाक्रम चल रहा है, उससे लग रहा है कि सरकार बदल जाएगी।

मुकेश सहनी बोले- जो कुछ हो रहा है, मैं उससे खुश हूं

मुकेश सहनी ने साफ तौर पर कहा कि ताजा राजनीतिक घटनाक्रम से उन्हें काफी खुशी मिल रही है। उन्होंने कहा कि एक समय में भाजपा के लोगों ने मझे जलाया था और आज खुद वे लोग जल रहे हैं तो मुझे खुशी तो मिलेगी ही। जनता का काम करने के लिए लोगों ने हमे चुना था। हमने विधायक बनाए, हमारे लोगों की वैल्यू थी। भाजपा के 74 विधायक थे तो क्या हुआ, हमारे चार विधायक थे, हमारे विधायकों की भी उतनी ही वैल्यू थी जितनी की भाजपा के 74 विधायकों की थी। 74 अगर समर्थन वापस लेते तो भी सरकार गिरती और चार विधायक समर्थन वापस लेते तो भी सरकार नहीं बचती।

मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा भी कुछ सपना था। हमारे लोगों ने खून पसीना बहाकर यहां तक पार्टी को पहुंचाया था। सहनी ने कहा कि भाजपा की जो नीति और नियत है, एक समय में तो वो आपका साथ देगा लेकिन बाद में वो आपके लिए जंजाल साबित होगा। आज भाजपा को क्या फायदा मिला?

मुकेश सहनी की क्या भूमिका होगी?

मुकेश सहनी ने कहा कि अगर गठबंधन टूटता है तो 2025 तक तो मुख्यमंत्री रहेंगे लेकिन बीच में एक बार प्रधानमंत्री पद के लिए जरूर प्रयास करेंगे। अगर प्रधानमंत्री बनने की संभावना है तभी मुकेश सहनी एनडीए छोड़ेंगे। मुकेश सहनी ने कहा कि आज के समय में देश में सिर्फ एक ऐसा आदमी है जो नरेंद्र मोदी को रोक सकता है और वो नीतीश कुमार हैं। अगर बिहार का बेटा देश का प्रधानमंत्री बनना चाहेगा तो कौन उन्हें वोट देना नहीं चाहेगा?

बिना किसी शर्त के नीतीश कुमार को देंगे समर्थन

मुकेश सहनी ने कहा कि अगर यूपीए की ओर से नीतीश कुमार 2024 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनते हैं तो मैं उन्हें बिना किसी शर्त के समर्थन दूंगा। उन्होंने कहा कि जिस दिन नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बन जाएंगे वे निश्चित रूप से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे। बिहार में केंद्रीय यूनिवर्सिटी की मांग को भी पूरा करेंगे।

मुकेश सहनी ने किया ये दावा

मुकेश सहनी ने दावा किया कि अगर नीतीश कुमार यूपीए की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनते हैं तो वे यूपी, बिहार और झारखंड में ही नीतीश कुमार भाजपा को 100 सीटों का नुकसान करेंगे। यूपी का एक-एक पटेल उन्हें वोट करेगा। झारखंड में सुदेश महतो के जितने भी वोटर्स हैं वो नीतीश कुमार को वोट देंगे। खीरू महतो को अगर राज्यसभा भेजा गया है तो ये सिर्फ हवा में फैसला नहीं लिया गया है, सबकुछ प्लानिंग के तहत हो रहा है। यूपी, बिहार और झारखंड के 139 लोकसभा सीटों में से 110 से 115 सीटें नीतीश कुमार के खाते में जाएंगी। आखिर में मुकेश सहनी ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि अगर नीतीश कुमार यूपीए की ओर से पीएम कैंडिडेट बनते हैं तो किसी को आपत्ति होगी।

First published on: Aug 08, 2022 04:36 PM
संबंधित खबरें