---विज्ञापन---

MP Weather: मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, सर्दी से दिन में भी बढ़ी ठिठुरन

MP Weather: मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं ने प्रदेश के तापमान में जबरदस्त गिरावट कराई है, जिससे सर्दी का असर तेज हो गया है, बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में तापमान 7 डिग्री के आस पास […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 10, 2022 13:18
Share :
mp weather
mp weather

MP Weather: मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं ने प्रदेश के तापमान में जबरदस्त गिरावट कराई है, जिससे सर्दी का असर तेज हो गया है, बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में तापमान 7 डिग्री के आस पास दर्ज किया गया, वहीं बंगाल में एक्टिव साइक्लोन मैंडूस तमिलनाडु के बाद अब आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ गया है, मौसम विभाग के मुताबिक अगर यह साइक्लोन विशाखापट्‌टनम की तरफ आता है तो फिर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट होगी।

दिन में भी तापमान जा रहा नीचे

मध्य प्रदेश में अब दिन में भी तापमान नीचे जा रहा है, जिससे प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं, तापमान के नीचे जाने की वजह से लोगों को ठंड का एहसास करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय में हो रही बर्फबारी के चलते दिन और रात का तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे प्रदेश शीतलहर की चपेट में दिख रहा है।

---विज्ञापन---

24 घंटे में तेजी से लुढ़का पारा

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का तापमान तेजी से नीचे की तरफ लुढ़का है, पचमढ़ी और नौगांव में तापमान 7 डिग्री के आपसास पहुंच गया, वहीं गुना, दतिया, शिवपुरी, ग्वालियर और जबलपुर जिले में भी तापमान 7 डिग्री के आसपास ही दर्ज किया गया। ऐसे में यहां सुबह से लोग घरों में दुबके नजर आए, वहीं लगातार तापमान गिरावट के बाद प्रदेश में कोहरे का असर भी तेज हो गया है, प्रदेश के कई जिलों सुबह से कोहरे की चादर ओढ़े हुए थे।

MP में गिर सकता है मावठा

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का अनुमान भी है, क्योंकि अभी एमपी में दिन का तापमान 25 से 29 डिग्री के बीच में बताया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से प्रदेश का मौसम बदल रहा है, उससे कुछ जिलों में मावठा गिरने की भी आशंका है, प्रदेश में अगर मावठा गिरता है तो यह किसानों के लिए अच्छी खबर होगी। लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अभी प्रदेश में तापमान में ज्यादा बढ़ोत्तरी होने की संभावना नहीं है, ऐसे में मौसम अभी फिलहाल ठंडा ही रहेगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 10, 2022 12:36 PM
संबंधित खबरें