---विज्ञापन---

प्रदेश

MP News: सनकी ‘सीरियल किलर’ का खौफनाक वीडियो आया सामने, इस तरह की थी सिक्योरिटी गार्ड की हत्या

भोपाल: मध्यप्रदेश के सागर में मौत का तांडव मचाने वाले कथित सीरियल किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देर रात को सोते हुए 6 गार्डों की निर्मम हत्या करने वाले इस आरोपी को राजधानी भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सनकी आरोपी का एक सीसीटीवी वीडियो भी जारी किया गया है […]

Author Edited By : Siddharth Sharma
Updated: Sep 2, 2022 17:39
सीरियल किलर वीडियो
सीरियल किलर वीडियो

भोपाल: मध्यप्रदेश के सागर में मौत का तांडव मचाने वाले कथित सीरियल किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देर रात को सोते हुए 6 गार्डों की निर्मम हत्या करने वाले इस आरोपी को राजधानी भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सनकी आरोपी का एक सीसीटीवी वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें वह एक गार्ड की पीट-पीटकर हत्या करता नज़र आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह किलर फिल्म केजीएफ से प्रेरित था।

सीसीटीवी वीडियो में दिखा सीरियल किलर का खौफ

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। ये गुरुवार रात का बताया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि आरोपी कैसे सागर स्थित एक सिक्योरिटी गार्ड के रुम के पास जाता है और पीछे से उसके सिर पर जोरदार हमला कर देता है। वह यहीं नहीं रुकता किसी मजबूत धातु से वह बार-बार उसके सर पर मारता रहता है जब तक वह फूट नहीं जाता। सीरियल किलर अभी तक सागर में 4 , भोपाल में 1 और पुणे में 1 चौकीदार की कर चुका है हत्या और ये पहला वीडियो सामने आया है।

---विज्ञापन---

साइको सीरियल किलर ने ऊंगली उठाकर दिखाया विक्ट्री साइन

सागर में 4, भोपाल में 1 और पुणे में 1 चौकीदार की बेरहमी से सिलसिलेवार हत्या करने के बाद भी गिरफ्तार साइको सीरियल किलर शिव प्रसाद ने सागर मे पुलिस के सामने ऊंगली उठाकर दिखाया विक्ट्री साइन। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी इस 19 साल के अपराधी के हौसले बुलंद हैं कि इसके चेहरे पर अफसोस नजर नहीं आ रहा है बल्कि चेहरे की खुशी दिखा रही है कि यही वो चाहता था कि किसी भी सूरत में वो फेमस हो।

शिवराज सिंह चौहान ने दी सागर पुलिस को बधाई

वहीं सीरियल किलर को पकड़ने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सागर पुलिस की तारीफ की है और उन्हें ढेर सारी बधाई देते हुए एक ट्विट भी किया है। सीएम ने इसमें लिखा है कि ‘सागर पुलिस ने इस खतरनाक अपराधी को पकड़कर सुरक्षित मध्यप्रदेश के संकल्प की सिद्धि की दिशा में एक और सफलता प्राप्त की है।इस सफलता के लिए सागर पुलिस का अभिनंदन करता हूं और बधाई देता हूं।’

First published on: Sep 02, 2022 05:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.