भोपाल: मध्यप्रदेश में सड़क हादसें रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है वहीं कई लोग घायल भी हो रहे हैं। एक्सीडेंट की हर रोज़ कई खबरें सामने आ ही जाती है। इसी कड़ी में मंगलवार को सुबह से ही तीन अलग अलग जगहों पर भीषण हादसे हो गए हैं जिसमें 6 लोगों की मौत भी हो गई है।
प्रदेश के टीकमगढ़ में एक तेज़ रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिसके कारण उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं सिवनी में दो युवकों को एक ट्रक ने रौंद दिया जिसके बाद दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा बालाघाट में भी पिकअप की टक्कर से एक छात्रा की मौत हो गई।
टीकमगढ़
प्रदेश के टीकमगढ़ में अल सुबह एक भीषण हादसा हो गया। दरअसल बाइक पर सवार तीन युवक पलेरा से नौगांव जा रहे थे। तभी अचानक तेज़ रफ्तार बाइक पर से उनका संतुलन बिगड़ गया और वे डिवाइडर से टकरा गए। इस दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा पहुंचा दिया है और जांच जारी है।
सिवनी
प्रदेश के सिवनी में भी तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां पर घंसौर से जाम सांवरी दर्शन करके वापस घर लौट रहे कार में सवार 5 लोगों को सिवनी से जबलपुर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के भेज दिया है।
बालाघाट
मध्पप्रदेश के बालाघाट से मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में एक 17 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। दरअसल टना भरवेली थाना अंतर्गत ग्राम खुटिया की है जहां पर कोचिंग जा रही छात्रा को एक तेज़ रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिकअप भी नाले में जा कर गिर गई।
Edited By