Women Made The Youngman Drink Urine In Chhindwara, छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शुक्रवार को एक बेहद संजीदा मामला सामने आया है। यहां आदिवासी समुदाय के एक युवक को कुछ महिलाओं ने बुरी तरह ज्यादती का शिकार बना डाला। इन्होंने न सिर्फ उसके सिर और मुंह पर चप्पलों की बरसात करी दी, बल्कि जूतों की माला गले में डालकर गांवभर में घुमाया। इससे भी ज्यादा बड़ी ज्यादती तों तब हो गई, जब एक महिला ने छाती पर बैठकर उसे पेशाब पिला डाला। अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर घूम रहा है। दूसरी ओर पुलिस अपना काम कर रही है। जानें क्या कसूर था औरतों के झुंड में घिरे बेचारे एक अकेले युवक का…
-
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आदर्श गांव बारहबरियारी में 4 सितंबर को घटी है शर्मनाक घटना, परिवार ने नहीं दी लिखित शिकायत
-
पुलिस ने शांति भंग करने के मामले में जेल भेज दिया तो Video वायरल होने के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प के आदेश पर गांव में पहुंची जांच टीम
घटना बीती 4 सितंबर को जिले के आदर्श गांव बारहबरियारी में घटी बताई जा रही है। इस संबंध में 6 सितंबर को कलेक्टर मनोज पुष्प ने जांच के लिए टीम गठित की थी। पीड़ित युवक के पिता ने बताया कि युवक 3 सितंबर को राखी के त्योहार पर अपने ससुराल गया था। घर पर मेरे अलावा कोई नहीं था, इसी बीच शाम को गांव के कुछ लोगों ने आकर घेर लिया। बार-बार घर में झांककर देख रहे थे, वहीं बार-बार बेटे के बारे में भी पूछ रहे थे। उस वक्त तो वो लौट गए, लेकिन 4 सितंबर को जब बेटा घर लौटा तो गांव के लोग फिर आ धमके। बैठकर बात करने की विनती भी नहीं सुनी और देखते ही देखते लड़के के चेहरे पर कालिख पोत दी। मार-पीटकर जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया।
उधर, युवक की बहन की मानें तो गांव की महिलाओं और पुरुषों ने उसे जमीन पर लिटा दिया और बोतल में भरकर लाया गया पेशाब महिलाओं ने पिलाने के धक्का किया। उसने मुंह बंद किया तो एक महिला छाती पर बैठ गई और चम्मच मुंह खोलकर बोतल फंसा दी। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। जहां तक इस घिनौनी हरकत की वजह की बात है, परिजनों के मुताबिक ग्रामीणों को युवक जादू-टोना करने का शक है, लेकिन इसकी वजह क्या है, कुछ नहीं पता। उधर गांव के कुछ लोगों की मानें तो पिछले दो-तीन महीने से सूखने के लिए डाले जा रहे महिलाओं और बच्चों के कपड़े चोरी हो रहे हैं। इसी के बाद ताक लगाकर युवक को पकड़ा गया था।
उधर, पुलिस ने युवक को शांति भंग करने के मामले में जेल भेज दिया। बाद में मारपीट का VIDEO सामने आया तो कलेक्टर मनोज पुष्प के आदेश पर गुरुवार को चौरई एसडीएम प्रभात मिश्रा और चौरई अमरवाड़ा एसडीओपी सौरभ तिवारी के नेतृत्व वाली जांच टीम बारहबरियारी पहुंची। एसडीओपी का कहना है कि जांच के बाद पूरी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी इस संबंध में संबंधित परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है।