---विज्ञापन---

उज्जैन में बस पलटने से 3 की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, दुर्घटना की यह वजह आई सामने

उज्जैन: उज्जैन जिले के खाचरोद क्षेत्र में शुक्रवार रात तेज बारिश और अंधे मोड़ के कारण एक बस पलटने से कंडक्टर समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब फर्नाखेड़ी मोड़ पर इंदौर से जोधपुर जाने वाले वाली […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 16, 2023 11:25
Share :
Ujjain Bus accident, Ujjain accident News, Madhya Pradesh Bus accident News, Madhya Pradesh News, Ujjain News

उज्जैन: उज्जैन जिले के खाचरोद क्षेत्र में शुक्रवार रात तेज बारिश और अंधे मोड़ के कारण एक बस पलटने से कंडक्टर समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब फर्नाखेड़ी मोड़ पर इंदौर से जोधपुर जाने वाले वाली बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

बस में 40 यात्री थे सवार

बस में करीब 40 यात्री सवार थे। जिसमें 3 यात्रियों की मौत हो गई वहीं, 8 लोग घायल हुए हैं। हादसे में बस के कंडक्टर और एक यात्री की बस में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में रेस्क्यू के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा और बस के नीचे दबे एक व्यक्ति को निकालने के लिए क्रेन तक बुलवाना पड़ा। घायल हुए सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-CM शिवराज चौहान के घर कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग, जानिए मध्य प्रदेश में आज क्या खास

जवानों की मदद से घायलों को निकाला गया बाहर

हादसे की सूचना मिलते ही नागदा, जावरा के सीएसपी, एसडीएम, पुलिस बल और विधायक दिलीप गुर्जर मौके पर पहुंच गए थे। दुर्घटना होने पर आर्मी के जवानों ने घायलों को निकाला और लोगों की मदद से 7 यात्रियों को जावरा और 1 को नागदा के अस्पताल में भेजा गया।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 16, 2023 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें