Thursday, September 28, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

मध्य प्रदेश के सीहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

MP News: बच्ची को बोरवेल से निकालने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस समेत प्रशासन के लोग मौके पर जुटे हुए हैं।

MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के सीहोर जिले में ढाई साल की बच्ची करीब 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस समेत प्रशासन के लोग मौके पर जुटे हुए हैं। चार जेसीबी और कई पोकलेन मशीनों से बोरवेल वाले स्थान पर खुदाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्ची गड्डे में करीब 25 फीट पर फंसी हुई है।

ये टीमें लगी हैं रेस्क्यू ऑपरेशन में

जानकारी के मुताबिक ये घटना सीहोर के मुंगावली की है। बताया गया है कि बच्ची की पहचान सृष्टि (ढाई साल) पुत्री राहुल कुशवाहा के रूप में हुआ है। इलाके के एसडीएम अमन मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी दोपहर में करीब 1.30 बजे मिली थी। इसके साथ ही मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत अन्य स्थानीय राहत कर्मियों को लगाया गया है। रेस्क्यू टीम ने गड्डे में ऑक्सीजन भेजी है।

20 फीट हो चुकी है खुदाई

उधर मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात है। एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि गड्ढे के अंदर बच्ची के मूवमेंट को देखने के लिए कैमरा भी डाला गया है। अधिकारियों का कहना है कि मौके पर करीब 20 फीट की खुदाई की जा चुकी है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान ने भी मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

दादी के सामने बोरवेल में गिरी बच्ची

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्ची बोरवेल के गड्ढे के पास खेल रही थी। उसकी दादी भी वहीं बैठी थी। इसी दौरान बच्ची गड्ढे में गिर गई। इस पर दादी ने शोर मचाया तो गावं के काफी लोग मौके पर जमा हो गए। उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -