Protests Against Saif Ali Khan Attacker (कर्ण मिश्रा): फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले और उसके आरोपी के बांग्लादेशी निकलने के बाद राजनीतिक दलों के साथ सामाजिक संगठनों ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ दी है। अभियान में युवाओं की टीम चौक-चौराहों पर बैनर-पोस्टर लगाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर करने की मांग कर रही है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हाल में सैफ अली खान पर हुए हमले में बांग्लादेशी आरोपी के पकड़ में आने के बाद अब भारत में मौजूद बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने के लिए आंदोलन शुरू हो गए हैं। बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर करने की मांग को लेकर जनहित पार्टी सहित अन्य युवाओं की टीमें आंदोलन चला रही हैं।
चौक-चौराहे पर बैनर-पोस्टर लगाएं जा रहे हैं, तो वहीं कॉलेज-स्कूलों के बाहर हस्ताक्षर अभियान भी चलाए जा रहे हैं। देश के युवा भी मानते हैं कि बांग्लादेशी घुसपैठिए आज देश में न सिर्फ अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं बल्कि अपने आपराधिक कारनामों से देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा भी बन गए हैं।
युवा छात्रों की मांग
युवाओं और छात्राओं के साथ जनहित पार्टी भी बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर करने की मांग उठा रही है। जनहित पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मजबूत प्रचारकों ने मिलकर बनाई है। यही वजह है कि वह एमपी, असम सहित अन्य राज्यों में हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। उनकी मांग है कि असम में NRC में बड़ा घोटाला हुआ है।
ऐसे में अगर NRC में बांग्लादेशी घुसपैठियों का पंजीकरण हो गया तो यह देश के लिए बड़ा खतरा बन जाएंगे। यही वजह है कि देशभर के युवाओं के जरिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी मूल प्रति देश के महामहिम राष्ट्रपति को भेजी जाएगी और कार्रवाई का अनुरोध किया जाएगा।
बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए मध्य प्रदेश के मंत्रियों ने भी वकालत की है। प्रदेश के डिप्टी सीएम ने भी इसे जरूरी बताया है। एमएसएमई मंत्री गौतम टेटवाल का कहना है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए विधानसभा और ब्लॉक लेवल पर फर्जी आधार कार्ड, राशन कार्ड बनाकर रह रहे हैं। हम नगर पालिका स्तर पर जांच करवा रहे हैं।
ममता सरकार ने दिया बढ़ावा- PWD मंत्री राकेश सिंह
वहीं, PWD मंत्री राकेश सिंह का कहना है कि पश्चिम बंगाल बांग्लादेशी घुसपैठियों का सबसे बड़ा एंट्री पॉइंट है और ममता सरकार में इसको बढ़ावा मिला है। हमारी सरकार हर जगह घुसपैठियों को भगाने का काम करेगी। वहीं, प्रदेश के डिप्टी सीएम राकेश शुक्ल का कहना है कि महाराष्ट्र में बांग्लादेश घुसपैठियों को लेकर देवेंद्र फडणवीस सरकार उनके नेतृत्व में कुशलता से काम कर रही है। कानून व्यवस्था के मामले में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कानून व्यवस्था के मामले में जहां-जहां बीजेपी की सरकार होती है, वहां कानून अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के आधार पर काम करता है। ऐसे में कोई भी अपराधी नहीं बचेगा।
कांग्रेस का तंज
प्रदेश के सभी मंत्रियों के साथ डिप्टी सीएम के बयान पर कांग्रेस प्रदेश और केंद्र सरकार पर तंज कस रही है। कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का कहना है कि बीजेपी की कथनी-करनी में अंतर है। केंद्र और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, फिर घुसपैठियों को बाहर क्यों नहीं किया जा रहा? हम भी कह रहे हैं कि घुसपैठियों को बाहर किया जाए।
बता दें, पूरे देश में 3 करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा असम में लगभग 80 लाख बांग्लादेशी घुसपैठिए मौजूद होने का दावा किया जा रहा है। ऐसे हालातों के साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के बाद इन घुसपैठियों को देश से बाहर करने के लिए अब लगातार आंदोलन हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम होगा भोपाल का सबसे बड़ा फ्लाईओवर