---विज्ञापन---

रतलाम के CM Rise School को मिला ‘World Best School’ का अवार्ड, MP मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने दी बधाई

Ratlam CM Rise School: मध्य प्रदेश के रतलाम का विनोबा सीएम राइज स्कूल ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार, 2024’ के इनोवेशन कैटेगरी में पहला स्‍थान पर घोषित हुआ है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 25, 2024 13:19
Share :
Ratlam CM Rise School
Ratlam CM Rise School

Ratlam CM Rise School: मध्य प्रदेश के रतलाम का विनोबा सीएम राइज स्कूल ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार, 2024’ के ‘इनोवेशन’ कैटेगरी में पहला स्‍थान पर घोषित हुआ है। लंदन स्थित T-4 एजुकेशन संस्‍था ने अलग-अलग श्रेणियों में विश्‍व के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कूलों की घोषणा की। इस उपलब्धि पर मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने शाला की टीम और स्‍कूल शिक्षा विभाग को बधाई दी है।

स्‍कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने सीएम राइज विद्यालय रतलाम के सभी सहयोगियों ओर स्‍कूल शिक्षा विभाग को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। स्‍कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि केवल राज्य के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। ऐसा इसलिए, क्योंकि सीएम राइज विनोबा ने दुनिया के स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब जीता है।

---विज्ञापन---

इस पुरस्कार की दौड़ में भारत के अलावा अमेरिका, यूके, स्पेन, ब्राजील, केन्या और थाईलैंड जैसे देशों से लगभग 1000 विद्यालय शामिल थे। T-4 संस्‍था के द्वारा इस अवार्ड की सम्‍मान निधि के तहत सीएम राइज़ विनोबा स्‍कूल रतलाम को 10 हज़ार यू.एस. डॉलर (लगभग 8 लाख 40 हजार रूपये) दिए जाएंगे।

इस पुरस्कार ने भारत के सरकारी स्कूलों की क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित किया है। इसके साथ ही यह भी साबित किया है कि दूर-दराज के आदिवासी क्षेत्रों में भी विश्व-स्तरीय शिक्षा संभव है। सीएम राइज विनोबा स्कूल ने “इनोवेशन ” कैटेगरी में अपनी साहसिक और इनोवेटिव मेथड्स के जरिए यह साबित किया है कि शिक्षा का स्तर कहीं भी और किसी भी परिस्थिति में हाईएस्ट हो सकता है।

---विज्ञापन---

स्‍कूल शिक्षा सचिव संजय गोयल ने बताया कि, लंदन स्थित T-4 एजुकेशन द्वारा आयोजित विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार उन स्कूलों को वैश्विक मंच देते हैं, जिन्होंने शिक्षा में अग्रणी होकर अपने छात्रों और समुदायों पर पॉजिटिव असर डाला। सीएम राइज विनोबा की यह वैश्विक पहचान उसके शिक्षकों, स्कूल लीडर्स और समुदाय की दूरदर्शी सोच, अटूट समर्पण और अनुकरणीय प्रयासों का प्रतिफल है।

यह उपलब्धि हमें कई स्टेज से गुजरने के बाद मिली है। सर्व प्रथम इस पुरस्कार के लिए हमारे तीन विद्यालयों ने नामांकन किया था। कई स्टेज के साक्षात्कार के बाद उनमें से 2 विद्यालय सीएम राइज विद्यालय झाबुआ का “शैक्षणिक प्रक्रिया में स्वस्थ्य जीवन शैली” और सीएम राइज विद्यालय विनोबा रतलाम का “इनोवेशन” कैटेगरी में टॉप 10 में चुनाव हुआ।

उसके बाद हमारा एक विद्यालय सीएम राइज रतलाम ने टॉप तीन में स्थान हासिल करने के साथ-साथ फाइनल में जगह बनाई और यूनाइटेड किंगडम एवं थाईलैंड के विद्यालय से हुई प्रतिस्पर्धा में अपनी कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया।

सीएम राइज विनोबा ने कई नवाचारी पहलें लागू की हैं जिसकी वजह से वह इस अद्भुत विजय का हकदार बना। राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में स्थित इस स्कूल की यह जीत, मध्य प्रदेश सरकार की शिक्षा में परिवर्तन के लिए प्रतिबद्धता को दिखाती है।

स्कूल शिक्षा विभाग के नेतृत्व में, शिक्षकों के सतत विकास के प्रयासों ने छात्रों के लिए उच्च-स्तरीय और सजीव शिक्षण कक्षाओं की नींव रखी है, जिसे आज वैश्विक मंच पर मान्यता मिली है। इस उपलब्धि में सीएम राइज स्कूल कार्यक्रम के लिए शैक्षणिक भागीदार के रूप में कार्यरत सहयोगी संस्‍था पीपल का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

पीपल संस्‍था ने सीएम राइज विद्यालयों के लिए स्कूल प्रक्रियाओं के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं (Standard Operating Procedures) तैयार करने और स्कूल लीडर्स की क्षमता को मजबूत करने तक में स्‍कूल शिक्षा विभाग का सहयोग किया है।

पुरस्कारों की घोषणा करते हुए T-4 एजुकेशन के मुख्य कार्यकारी सचिव और सह-संस्थापक, विकास पोटा ने सीएम राइज विनोबा की टीम और मध्य प्रदेश सरकार को बधाई देते हुए कहा, यह उपलब्धि दिखाती है कि भारत के सरकारी स्कूलों में विश्व-स्तरीय शिक्षा का निर्माण हो रहा है। यह पूरी दुनिया के शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत है।

ये भी पढ़ें-  केंद्र सरकार से मध्य प्रदेश को मिली नई सौगातें, CM मोहन यादव ने जताया PM मोदी का आभार

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Oct 25, 2024 01:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें