राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर लगातार नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। मेघालय पुलिस मामले की तह तक जांच कर रही है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर हत्या के पीछे मुख्य वजह क्या थी। एक तरफ जहां सोनम रघुवंशी का नाम हत्यारों में शामिल होने के बाद उसे मरा हुआ मान लिया गया है, वहीं सोनम का भाई राजा रघुवंशी के परिवार के साथ खड़े रहने की बात कह रहा है। अब सोनम के भाई गोविंद ने कहा है कि अगर सोनम हत्यारी है तो हम उसके साथ नहीं हैं, लेकिन अगर वह बेगुनाह है तो हम उसका साथ देंगे।
‘बहन की गलती नहीं तो दूंगा साथ’
मीडिया से बात करते हुए गोविंद रघुवंशी ने कहा कि जांच चल रही है, पुलिस के बयानों के आधार पर ही हमें जानकारी मिल रही है। अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मैं पहले एक बार सोनम से मिलना चाहता हूं और उससे सब जानना चाहता हूं। अगर वह गलत होगी तो मैं उसके खिलाफ रहूंगा और अगर वह हत्या में शामिल नहीं थी तो हम उसका साथ देंगे।
‘मैं सत्य के साथ हूं और सत्य के साथ ही रहूंगा’
गोविंद ने कहा कि राज और सोनम के अफेयर को लेकर मैं कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मैंने एक पेपर में राज का बयान पढ़ा था कि उन दोनों के बीच अफेयर न लिखा जाए। दोनों के बीच अफेयर था या नहीं, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मैं सत्य के साथ हूं और सत्य के साथ ही रहूंगा।
यह भी पढ़ें : राजा रघुवंशी के परिजन जाएंगे हाई कोर्ट, भाई ने सोनम रघुवंशी के बारे में कही ये बड़ी बात
वहीं सोनम के जेवर को लेकर गोविंद ने बताया कि हमने सभी जेवर राजा के परिवार को वापस कर दिए हैं, बस एक जेवर है जो सोनम के पास है, उसे वापस नहीं किया जा सका है। राजा नहीं रहे, यह हमारे लिए दुखद है। हमने शादी की थी, हम उस परिवार को भी अपना परिवार मानते हैं, भले ही वे कुछ भी मानें।
यह भी पढ़ें : पुलिस के हाथ लगा सोनम का लैपटॉप, पेन ड्राइव खोल सकता है राजा की हत्या के कई राज
राजा के अफेयर को लेकर गोविंद ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है, वह तो अतीत था। सोनम का पिंडदान करने को लेकर गोविंद ने कहा कि वह परिवार जो भी कहे, हम उसके लिए तैयार हैं, लेकिन सोनम उनके परिवार का हिस्सा है। हमने शादी कर दी है, तो हम उसका पिंडदान नहीं कर सकते।