---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

‘बहन से मिलना चाहता हूं’, सोनम रघुवंशी के भाई ने राजा के अफेयर पर कही ये बात

राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए मोड़ सामने आ रहे हैं। आरोपी मानी जा रही सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने मीडिया से कहा कि अगर सोनम दोषी पाई जाती है, तो वह उसके साथ नहीं खड़े होंगे, लेकिन यदि वह निर्दोष है, तो समर्थन करेंगे। गोविंद ने बताया कि सोनम के पास एक जेवर अभी भी है, जबकि बाकी जेवर राजा के परिवार को लौटा दिए गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 2, 2025 18:50
Sonam Raghuvanshi Murder Case
सोनम रघुवंशी और गोविंद रघुवंशी (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर लगातार नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। मेघालय पुलिस मामले की तह तक जांच कर रही है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर हत्या के पीछे मुख्य वजह क्या थी। एक तरफ जहां सोनम रघुवंशी का नाम हत्यारों में शामिल होने के बाद उसे मरा हुआ मान लिया गया है, वहीं सोनम का भाई राजा रघुवंशी के परिवार के साथ खड़े रहने की बात कह रहा है। अब सोनम के भाई गोविंद ने कहा है कि अगर सोनम हत्यारी है तो हम उसके साथ नहीं हैं, लेकिन अगर वह बेगुनाह है तो हम उसका साथ देंगे।

‘बहन की गलती नहीं तो दूंगा साथ’

मीडिया से बात करते हुए गोविंद रघुवंशी ने कहा कि जांच चल रही है, पुलिस के बयानों के आधार पर ही हमें जानकारी मिल रही है। अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मैं पहले एक बार सोनम से मिलना चाहता हूं और उससे सब जानना चाहता हूं। अगर वह गलत होगी तो मैं उसके खिलाफ रहूंगा और अगर वह हत्या में शामिल नहीं थी तो हम उसका साथ देंगे।

---विज्ञापन---

‘मैं सत्य के साथ हूं और सत्य के साथ ही रहूंगा’

गोविंद ने कहा कि राज और सोनम के अफेयर को लेकर मैं कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मैंने एक पेपर में राज का बयान पढ़ा था कि उन दोनों के बीच अफेयर न लिखा जाए। दोनों के बीच अफेयर था या नहीं, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मैं सत्य के साथ हूं और सत्य के साथ ही रहूंगा।

यह भी पढ़ें : राजा रघुवंशी के परिजन जाएंगे हाई कोर्ट, भाई ने सोनम रघुवंशी के बारे में कही ये बड़ी बात

---विज्ञापन---

वहीं सोनम के जेवर को लेकर गोविंद ने बताया कि हमने सभी जेवर राजा के परिवार को वापस कर दिए हैं, बस एक जेवर है जो सोनम के पास है, उसे वापस नहीं किया जा सका है। राजा नहीं रहे, यह हमारे लिए दुखद है। हमने शादी की थी, हम उस परिवार को भी अपना परिवार मानते हैं, भले ही वे कुछ भी मानें।

यह भी पढ़ें : पुलिस के हाथ लगा सोनम का लैपटॉप, पेन ड्राइव खोल सकता है राजा की हत्या के कई राज

राजा के अफेयर को लेकर गोविंद ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है, वह तो अतीत था। सोनम का पिंडदान करने को लेकर गोविंद ने कहा कि वह परिवार जो भी कहे, हम उसके लिए तैयार हैं, लेकिन सोनम उनके परिवार का हिस्सा है। हमने शादी कर दी है, तो हम उसका पिंडदान नहीं कर सकते।

First published on: Jul 02, 2025 06:50 PM

संबंधित खबरें