PM Modi Road Show In Jabalpur: लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। इस बीच प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर फतह हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार (7 अप्रैल) से मेगा चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जबलपुर में एक मेगा रोड शो करने वाले हैं। यह कटंगा चौराहा से शुरू होकर आदि शंकराचार्य चौराहे पर खत्म होगा। करीब आधा किलोमीटर के इस रोड शो को भव्य बनाने के लिए सारी तैयारी कर ली गई है। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह आयोजित होगा। जानें पीएम मोदी का शेड्यूल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 2000 से ज्यादा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गए हैं। वहीं, 31 एसपीजी के जवान तो 60 से ज्यादा राजपत्रित अधिकारियों को पीएम की सुरक्षा में लगाया गया है।
हम सबका सौभाग्य है कि मध्यप्रदेश की धरती पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आज आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री जी हमारे अपने महाकौशल प्रांत में संस्कारधानी जबलपुर में रोड शो से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।
हम सब देख रहे हैं कि जनता का अपार स्नेह और समर्थन भाजपा को… pic.twitter.com/0F4OIHXqC8
---विज्ञापन---— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) April 7, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जबलपुर मेगा रोड शो शेड्यूल
- पीएम मोदी शाम 5:50 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुचेंगे।
- शाम 6:20 पर रोड शो शुरू होगा।
- जबलपुर में लगभग 1 घंटे तक चलेगा मेगा रोड शो।
- यह कटंगा चौराहा से शुरू होकर आदि शंकराचार्य चौराहे पर खत्म हो जाएगा।
- रोड शो खत्म करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे डुमना एयरपोर्ट रवाना होंगे।
- डुमना एयरपोर्ट से वह विशेष विमान से 7:15 बजे दिल्ली रवाना होंगे।
- पीएम मोदी के रोड शो को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है।
- घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल और निमंत्रण पत्र बांटे गए हैं।
आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जबलपुर में होने वाले रोड शो के संदर्भ में म.प्र लोकसभा चुनाव प्रभारी श्री @bjpdrmahendra ,सह प्रभारी श्री @upadhyaysbjp ,श्री राकेश सिंह,विधायक श्री अजय विशनोई के साथ जबलपुर के गोरखपुर एरिया में रोड शो की तैयारी व मार्ग का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/86eYBD0GCF
— Kavita Patidar ( मोदी का परिवार ) (@KavitaPatidar_) April 7, 2024
जबलपुर से चुनावी शंखनाद
प्रधानमंत्री मोदी राज्य में चुनाव अभियान का शंखनाद जबलपुर लोकसभा सीट से करने जा रहे हैं। इस सीट को महाकौशल का ‘एपीसेंटर’ भी कहा जाता है। वैसे तो साल 1996 से यह सीट बीजेपी के कब्जे में है लेकिन फिर भी पार्टी बड़ी जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।