Piyush Mishra and Sunil Grover Show Cancelled In Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर के घाट फेस्टिवल में 23 जनवरी को मशहूर कॉमेडियन-अभिनेता सुनील ग्रोवर और सिंगर पीयूष मिश्रा का आना तो हुआ, लेकिन वे प्रोग्राम में शामिल नहीं हुए तो घंटों इंतजार कर रही जनता का सब्र का बांध टूट गया।
इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। कार्यक्रम में लाखों रुपए खर्च करने के बाद इसे कैंसिल कर दिया गया, जिससे भीड़ ज्यादा नाराज हो गई और तोड़फोड़ शुरू कर दी। हंगामे की खबर मिलते ही तिलवारा और भेड़ाघाट थाना पुलिस रात के 2 बजे मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया।
जबलपुर में होना था शो
जानकारी के मुताबिक, यह कार्यक्रम जबलपुर के गंगा नगर निवासी राहुल मिश्रा ने आयोजित किया था। 23 जनवरी को जबलपुर के घाट फेस्टिवल में एक्टर सुनील ग्रोवर और सिंगर पीयूष मिश्रा के आने का ऐलान होने के बाद ऑर्गेनाइजर राहुल मिश्रा ने सोशल मीडिया और पोस्टर के जरिए शहरवासियों को बुलाया था।
बता दें, इस प्रोग्राम में टिकटों की कीमत 1500 से लेकर 3000 रुपए थी। शाम को दोनों कलाकार होटल में पहुंचे, लेकिन पैसे के लेनदेन को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। इसके बाद दोनों कलाकार मंच पर नहीं आए।
आयोजक ने दोनों कलाकारों को टोकन मनी दी थी और बाकी पैसे कार्यक्रम के पहले देने की बात हुई थी। लेकिन जब दोनों कलाकारों ने बाकी पैसे मांगे तो उस पर कहासुनी हो गई। फिर वे बिना कार्यक्रम किए मुंबई लौट गए। प्रोग्राम कैंसिल होने की जानकारी दी, तो भीड़ गुस्से में आ गई और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
पुलिस ने मामला कराया शांत
तिलवारा थाना इंचार्ज बृजेश मिश्रा ने बताया कि घाट फेस्टिवल के दौरान भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में हंगामा होने की सूचना मिली। इसके बाद थाना पुलिस को सूचित किया गया और मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत किया गया। मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि उनसे पैसे लिए गए, घंटों इंतजार कराया और फिर कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया। पुलिस के आने से पहले ही आयोजक राहुल मिश्रा मौके से फरार हो गए थे, लेकिन शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में धमकी देने पर हवलदार बर्खास्त, एसपी और टीआई को भेजे थे मैसेज