---विज्ञापन---

खजुराहो में रातो-रात बदल गया पेट्रोल पंप से लेकर ठेले तक का QR कोड; मार्केट में Scam का नया तरीका

New Scam Technique in Khajuraho With QR code: मध्य प्रदेश के खजुराहो में रातों-रात शहर के दुकानों, ठेलों से लेकर पेट्रोल पंप तक के बाहर लगे QR कोड बदल गए।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 11, 2025 14:13
Share :
New Scam Technique in Khajuraho With QR code

शशांक द्विवेदी

New Scam Technique in Khajuraho With QR code: मध्य प्रदेश के खजुराहो से धोखाधड़ी और साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां ठगों ने चालाकी से रातों-रात शहर की दुकानों और पेट्रोल पंप के बाहर लगे QR कोड ही बदल दिए। इसकी वजह से इन जगहों पर होने वाली QR पेमेंट सीधे ठगों के खाते में जा रही है। ठगों के इस करतूत का खुलासा एक महिला दुकानदार की सतर्कता की वजह से हुआ। इस घटना के बाद शहर में QR कोड से पेमेंट को लेकर लोगों के बीच दहशत का माहौल है। पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज करवा दी गई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

QR कोड बदलने वारदात CCTV में कैद

महिला दुकानदार ने बताया कि दुकान पर जब ग्राहक ने QR कोड स्कैन करके पेमेंट के लिए नाम दिखाया, तो दुकान के QR स्कैन पर उनके नाम की जगह किसी और शख्स का नाम फ्लैश हो रहा है। जिसके बाद दुकानदार को शक हुआ कि कहीं दुकान के बाहर लगे QR कोड को किसी ने बदल दिया है। इसके बाद उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा, जिसके बाद उनका शक सच में बदल गया। सीसीटीवी फुटेज में रात में QR कोड बदलने की पूरी वारदात दिखाई दी। इसमें 2 नकाबपोश युवक दिख रहे हैं, जिनमें से एक युवक को कुछ चिपकाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि महिला दुकानदार की सतर्कता से वह ठगी के शिकार होने से बच गई, वहीं कुछ दुकानदार ठगी के शिकार भी हो गए।

पेट्रोल पंप का भी QR कोड बदला

QR कोड स्कैमर्स ने सिर्फ दुकानों तक ही सीमित नहीं रहे। इन स्कैमर्स ने दुकानों के अलावा पेट्रोल पंप के अंदर लगे QR कोड को भी बदल दिया। पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी ने बताया कि उनके यहां भी QR कोड के ऊपर रात में कोई दूसरा QR कोड चिपका कर चला गया। जब पेट्रोल भराने के बाद कुछ ग्राहकों ने QR कोड स्कैन कर पैसे ट्रांसफर किए, तो पैसे उनके अकाउंट में ट्रांसफर ही नहीं हुए। जब अकाउंट में एड नहीं हुए, तो हमने QR कोड चेक किया। इसके बाद पता चला कि उसमें किसी और शख्स का नाम शो हो रहा था। इसके बाद फेक QR कोड को हटा दिया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: चित्रकूट में फर्जी निकली पुजारी के साथ हुई लूट, SP ने बताई विवाद की सच्चाई

ठेलेवाले को हुआ भारी नुकसान

इसी तरह से बिरयानी ठेलेवाले की माने तो उसके यहां पर भी QR कोड बदल दिया गया; दिनभर ग्राहकों ने उसी QR कोड पर ही पैसे ट्रांसफर करते रहे। लेकिन जब दिनभर गुजर जाने के बाद उसके खाते में एक भी पैसा नहीं पहुंचा, तो उसे शक हुआ। जिसके बाद उसने QR कोड को चेक किया। उस QR कोड पर किसी और व्यक्ति का नाम शो हो रहा था। बिरयानी वाले ने बताया कि इससे उसे करीब 1 से 1.5 हजार रुपये तक का नुकसान हो गया।

एक बात कॉमन थी

कुछ भी हो, इस पूरे मामले में एक बात कॉमन थी; जितने भी QR कोड स्कैनर थे, उन सभी में एक ही नाम आ रहा था, जो छोटू तिवारी था। इस घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल है। पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज करवा दी गई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 11, 2025 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें