The Kerala Story: मध्य प्रदेश में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म पर जमकर सियासत हो रही है। शिवराज सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री किया है, जिस पर कांग्रेस ने निशाना साधा। वहीं अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म के दो टिकट भेजे हैं।
उन्हें यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘हमने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के दो टिकट भोपाल टाकीज के कमनलाथ और दिग्विजय सिंह के लिए भेजे हैं। क्योंकि जाकिर नाइक को शांतिदूत कहने वालों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इसके अलावा खरगोन के दंगों के बाद हुई कार्रवाई के बाद दुखी हुई लोगों को भी यह फिल्म देखनी चाहिए। क्योंकि यह फिल्म देखने से ही शायद दिग्विजय सिंह का दृष्टिकोण बदलेगा।
बीजेपी नेता दिखाएंगे फिल्म
बता दें कि आज राजधानी भोपाल में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म की स्क्रीनिंग की गई है। बीजेपी के नेताओं और विश्व संवाद केंद्र की तरफ से यह फिल्म फ्री में देखने के लिए गूगल फॉर्म जारी किया गया है। खास बात यह है कि फॉर्म जारी होते ही 12 घंटों में 1200 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘मैंने जब खड़ाऊ कहां तो लोगों ने आपत्ति की, कल मैंने देखा कांग्रेस के अध्यक्ष खड़े थे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी बैठे थे, जो मैंने कहा था शायद आपको ठीक लगेगा।’
इसके अलावा कांग्रेस की नारी सम्मान योजना को लेकर उन्होंने कहा कि ‘कमलनाथ सरकार में बल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बना था, इसलिए उन्हें चिंता सता रही है, छिंदवाड़ा में हार से बाल-बाल बचे थे, महिला सम्मान योजना पर कहा कि छिंदवाड़ा तक ही फॉर्म भर कर रह जाएंगे, यह योजना भी वर्चुअल रहने वाली है पहले किसानों के साथ छल किया और अब बहनों के साथ छल करने वाले हैं।’