---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

सेंधवा में एसडीएम की चेतावनी, माहौल खराब करने वालों को नहीं देखने दूंगा सूरज-चांद

एमपी के सेंधवा में रामनवमी और हनुमान जयंती के मद्देनजर शुक्रवार को थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में एसडीएम आशीष ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को कड़ी चेतावनी दी।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 6, 2025 13:44
SDM Ultimatum In Sendhwa
SDM Ultimatum In Sendhwa

MP News(समीर शेख बड़वानी): मध्य प्रदेश के सेंधवा में रामनवमी और आने वाली हनुमान जयंती (12 April)  से पहले आयोजित बैठक में एसडीएम ने खुली चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि माहौल खराब करने वालों को सूरज-चांद नहीं देखने दूंगा। इस बैठक में एमपी सेंधवा एसडीएम, एसडीओपी समेत प्रशासनिक अमले के साथ जनप्रतिनिधि और शहर के नागरिक शामिल हुए।

इस बैठक में सेंधवा एसडीएम आशीष कुमार ने माहौल खराब करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि लॉ एंड ऑर्डर पर उनका बहुत ज्यादा फोकस रहता है। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की कोई घटना पता चलती है या कोई माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो मैं उसे सूरज-चाँद नहीं देखने दूंगा।

---विज्ञापन---

एसडीएम ने कहा कि मैं किसी विशेष समुदाय को नहीं बोल रहा हूं। मैं हर किसी को बोल रहा हूं, जिसके द्वारा भी ऐसा करने की सूचना मिलेगी तो सीआरपीसी, आईपीसी बहुत सामान्य चीजें हैं, राज्य सुरक्षा कानून, एनएसए जो लगाना होगा लगाएंगे तो दोबारा सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे, यह बहुत साफ है। आप लोगों के लिए 24 घंटे हमारे फोन और ऑफिस खुले रहते हैं।

एसडीएम का अल्टीमेटम

गौर करने वाली बात यह है कि 2022 में राम नवमी में सेंधवा शहर में हिंसा देखने को मिली थी, जिसको लेकर दोनों समाज में काफी तनाव भी हुआ था।

2022 में हुआ था पथराव

शहर में रामनवमी पर रविवार शाम शोभायात्रा निकाली जाएगी। सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। वहीं, शहर में अन्य स्थानों पर नए कैमरे भी लगाए गए हैं। आयोजन के पहले ड्रोन कैमरे से निगरानी रखकर सर्चिंग की जा रही है। शहर पुलिस थाने की खुफिया टीम शहर के असामाजिक तत्वों और साइबर टीम सोशल मीडिया पर भी निगरानी रख रही है। बता दें, साल 2022 में सेंधवा में रामनवमी जुलूस पर पथराव होने के बाद माहौल बिगड़ गया था, जिसके बाद आरोपियों पर शासन-प्रशासन में बुलडोजर कार्रवाई करते हुए कई मकान जमींदोज किए गए थे।

ये भी पढ़ें- ‘इंसानियत दिखाने की सजा सस्पेंशन’; जानें MP के कूनो नेशनल पार्क में शख्स ने आखिर क्या किया था?

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 06, 2025 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें