MP Road Accident: मध्य प्रदेश के सीधी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ के तीर्थयात्रियों से भरी गाड़ी 40 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम बचाव दल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। यहां पुलिस ने पहले घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने पुष्टि की कि इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, कुछ सूत्रों ने हादसे में 4 मौतों की बात कही थी।
कैमूर पहाड़ी पर हुआ हादसा
यह हादसा जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र में कैमूर पहाड़ी पर हुआ है। हादसे में घायल हुए लोग सीधी जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले दोस्त थे। अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पांडे ने बताया कि इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों की पहचान प्रमोद यादव, सोनू साहू और रमाकांत साहू के रूप में हुई है। इन सभी की उम्र 22 से 30 साल के बीच है।
ट्रैक्टर ड्राइवर ने दी पुलिस को सूचना
पुलिस ने बताया कि हादसे को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस गाड़ी ने किसी दूसरी गाड़ी को बचाने की कोशिश में अपना कंट्रोल खो दिया, जिसकी वजह से गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। पास से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई। दुखद बात यह है कि दो तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: US Deported: ‘प्रॉपर्टी बेचकर… लोन लेकर 45 लाख में भाई को भेजा अमेरिका’, डिपोर्ट हुए अनुज की आपबीती
घायलों का इलाज
हादसे में घायलों का इलाज अमिलिया अस्पताल में किया गया, जिसके बाद उन्हें सीधी जिला अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया। महाकुंभ मेले के कारण मध्य प्रदेश से प्रयागराज तक जाने वाली सड़कों पर जाम लगा हुआ है। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से डेडलाइन भी जारी की गई है।