भोपाल से विपिन श्रीवास्तव की रिपोर्टः पंडोखर सरकार के नाम से मशहूर पंडित गुरुशरण शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देते एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडिओ के आधार पर पंडोखर धाम के सोनू शर्मा ने इसकी शिकयत दतिया के पंडोखर थाने में दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी महेश श्रीवास के खिलाफ धारा 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
धमकी का वीडियो हो रहा वायरल
दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति पंडोखर सरकार को आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गोली मारने की धमकी दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद दतिया जिले में स्थित पंडोखर धाम में रहने वाले 38 साल के सोनू शर्मा पिता वीरेंद्र शर्मा ने वीडियो में धमकी देते नजर आ रहे ग्वालियर निवासी आरोपी महेश श्रीवास के खिलाफ पंडोखर थाने में शिकायत की।
जिसके बाद इस मामले में आरोपी महेश श्रीवास पर धारा 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में पंडोखर सरकार के प्रवक्ता सचिन मिश्रा ने बयान जारी कर उच्च अधिकारियों से गंभीरता से जांच की मांग की है।
पर्चा बनाकर करते हैं समस्याओं का समाधान
बता दें कि पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर पंडित गुरुशरण शर्मा को पंडोखर सरकार के नाम से जाना जाता है। पंडोखर सरकार अपना दरबार लगाते हैं और लाखों अनुयाई इनके दरबार में अपनी समस्याओं का समाधान पाने आते हैं। पंडोखर सरकार पर्चा बनाकर लोगों की समस्या और उसका समाधान करने का दावा करते हैं। हाल ही में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर अपने बयान से सुर्खियों में रहे हैं।