MP News: आज से मध्य प्रदेश में बीजेपी का अभियान शुरू होगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष आज मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंच रहे हैं। खास बात यह है कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मध्य प्रदेश आ रहे हैं, जो प्रदेश में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे।
दो दिन एमपी में रहेंगे जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज शाम 4 बजे भोपाल पहुंचेंगे। ऐसे में उनके आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जेपी नड्डा केंद्र सरकार के 9 वर्ष के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला में भी वह शामिल होंगे। नड्डा इस कार्यशाला का मार्गदर्शन भी करेंगे। इसके अलावा वह बीजेपी के टॉप लीडरशिप से भी चुनाव के मद्देनजर चर्चा भी कर सकते हैं।
बीजेपी कार्यकर्ता स्टेट हैंगर पर नड्डा का भव्य स्वागत करेंगे। वह मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के शुरूआती दौर में 5.30 पर प्रदर्शनी का शुभारंभ भी करेंगे। प्रदर्शनी स्थल का नाम राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी के नाम पर रखा गया है।
तैयारियों में जुटे नेता
बीजेपी के सभी नेता पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों में जुटे हैं। देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे रहे। बता दें कि साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के नेताओं का यह दौरा अहम माना जा रहा है।