बीजेपी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि 12 अक्टूबर 2023 को मप्र के मंडला में आमसभा के दौरान प्रियंका गांधी ने स्पष्ट रूप से हर विद्यार्थी को हर माह 500 से 1500 रुपये देना का प्रलोभन दिया है। बीजेपी का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर उक्त योजना लागू की जाएगी।
लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि योजना निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए है या फिर शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए। बिना किसी ठोस योजना के सिर्फ मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से यह प्रलोभनकारी घोषणा की गई है। आयोग में यह शिकायत पूर्व भाजपा विधि प्रकोष्ठ नगर संयोजक एडवोकेट पंकज वाधवानी ने दी है।
शिकायत में उन्होंने कहा है कि प्रियंका गांधी की उक्त घोषणा का समाचार 13 अक्टूबर 2023 के समाचार पत्रों के फ्रंट पेज पर प्रकाशित भी हुआ था। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह मतदाताओं को गलत तरीके से प्रभावित करने का तरीका है। वाधवानी ने कहा है कि जनप्रतिनिधित्व कानून एवं आदर्श आचार संहिता के दौरान इस प्रकार की घोषणा करना अथवा सीधे-सीधे आर्थिक लाभ की घोषणा करना प्रथम दृष्टत: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। याचिका में गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
राहुल गांधी के खिलाफ हो चुकी है कार्रवाई
पिछले तेलंगाना चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी। जिस पर गुजरात में मानहानि का केस दर्ज कराया गया था। इस पर निचली कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। हालांकि उनको कोर्ट ने तुरंत जमानत दे दी थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलट किया था।