---विज्ञापन---

60 घंटे बाद मिली जन्मदिन से ठीक पहले बहन के साथ अगवा हुई बच्ची, कन्या पूजन के बहाने किया अपहरण

MP News: यह घटना बीती 21 अक्टूबर को कोतवाली थाना के पीर गेट इलाके में स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर के बाहर का है। शनिवार सुबह 10 बजे दो महिलाएं कन्या पूजन के नाम पर यहां से दो छोटी बच्चियों को अपने साथ ले गई, जिनका अब तीसरे दिन पता चला।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 24, 2023 00:24
Share :
60 घंटे बाद मिली जन्मदिन से ठीक पहले बहन के साथ अगवा हुई बच्ची, कन्या पूजन के बहाने किया अपहरण

MP During Navratri two minor kidnapped name of Kanya pooja found in Kolar: (शब्बीर अहमद)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 21 अक्टूबर को कन्या पूजन के नाम पर दो मासूम बच्चियों के अपहरण करने का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद क्राइम ब्रांच ने सोमवार को तीसरे दिन लगभग 60 घंटे बाद कोलार की इंग्लिश विला कॉलोनी से दोनों बच्चियों को बरामद कर लिया है। वहीं, पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसमें चार महिलाएं भी शामिल हैं।  बता दें कि इस घटना के बाद संबंधित इलाके की पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। कथित तौर अपहरण बच्चियों की मां ने पुलिस में शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की थी।

21 अक्टूबर को कर्फ्यू वाली माता मंदिर के बाहर से ले गई थी दो महिलाएं

बता दें कि यह घटना बीती 21 अक्टूबर को कोतवाली थाना के पीर गेट इलाके में स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर के बाहर का है। शनिवार सुबह 10 बजे दो महिलाएं कन्या पूजन के नाम पर यहां से दो छोटी बच्चियों को अपने साथ ले गई, जिनका अब तीसरे दिन पता चला। क्राइम ब्रांच ने इन बच्चियों को कोलार की इंग्लिश विला कॉलोनी से बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसमें चार महिलाएं है। ये सभी आरोपी यहां पर सात हजार रूपये का किराए का घर लेकर रहे थे। इसके साथ ही आरोपियों ने बच्चियों के बाल भी काटे ताकि किसी को पहचान नहीं आए।

---विज्ञापन---

आरोपी लगभग छह से आठ महीनों तक भोपाल में भी रहे

क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपियों के पास से एक गाड़ी भी बरामद की। वहीं, आरोपियों को केरल और हरियाणा का बताया जा रहा है। बच्चियों को अगवा करने वाले आरोपी लगभग छह से आठ महीनों तक भोपाल में भी रहे थे। अपहरण की गई बच्चियों की पहचान लालघाटी इलाके के मुकेश आदिवासी नामक शख्स की 8 वर्षीय काजल और 1 साल की दीपाली के रूप में की गई है। काजल का 22 अक्टूबर को जन्मदिन था।

बच्चियों के अपहरण के बाद कोतवाली थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस ने इन बच्चियों और इन्हें अगवा करने वाली महिलाओं के बारे में सूचना देने वाले को 30 हजार रुपए का नकद इनाम देने का ऐलान भी किया था। दूसरी ओर बड़ी बात यह भी है कि पुलिस ने बच्चियों की खोजबीन के क्रम में इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले थे और कैमरे में दो संदिग्ध महिलाओं की तस्वीर कैप्चर हुईं। इनमें एक ने काले रंग का सूट पहन रखा था तो दूसरी ने जींस पैंट और टी-शर्ट पहन रखी थी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Oct 24, 2023 12:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें