MP Congress Action Plan Ready Against Rebel MLAs: लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश के इंदौर में जो घटना हुई, उसने कांग्रेस को हिला कर रख दिया। आम चुनाव के दौरान कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। इसमें कांग्रेस के दो विधायक भी शामिल हैं, जिन्हें पार्टी ने बागी करार कर दिया। इन बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस ने अपना प्लान तैयार कर लिया है। इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दी है।
NEWS24 पर नेता प्रतिपक्ष Umang Singhar EXCLUSIVE | Madhya Pradesh News | Congress | Digvijay Singh #madhyapradeshnews #umangsinghar #congress #news24live #news24mpcg #exclusive #digvijaysingh@UmangSinghar pic.twitter.com/Jlx1fhdFFv
---विज्ञापन---— News24 MP-CG (@News24_MPCG) June 23, 2024
विधायकों के खिलाफ सबूत
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने न्यूज 24 को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कांग्रेस की तरफ से विधानसभा में बागी विधायकों की शिकायत अध्यक्ष से की जाएगी। उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष को बागी विधायकों की सदस्यता निरस्त करने के लिए पत्र भेजेंगे। उमंग सिंघार ने बताया कि कांग्रेस की तरफ से पूरे प्रमाण और नियम के साथ बागी विधायकों के खिलाफ सबूत दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में हुई महंगाई की बारिश! आसमान छू रहीं धनिया, टमाटर और दाल की कीमतें
विधायक पद से नहीं दिया इस्तीफा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दलबदल को लेकर जो आदेश और नियम बताए गए हैं, उसके आधार पर भी सबूत पेश किए जाएंगे। हालांकि, आखिरी फैसला विधानसभा अध्यक्ष का ही होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सदन में दोनों बागी विधायक रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे को हम अपने साथ नहीं बैठने देंगे। बता दें कि कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे ने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है, लेकिन अभी तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।