मध्य प्रदेश के भोपाल में सागर का एक नवविवाहित जोड़ा गुरुवार को शादी के बंधन में बंधने के तुरंत बाद ही अलग हो गया। दुल्हन ने दूल्हे से कहा कि वह कभी शादी नहीं करना चाहती थी और उसने केवल पारिवारिक दबाव के कारण ऐसा किया। उसने आगे कहा कि अगर वह उसे घर ले गया, तो उन्हें भाई-बहन की तरह रहना होगा।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, सागर के बड़ा बाजार निवासी दूल्हे ने ललितपुर की एक युवती से शादी की। शादी दोनों परिवारों द्वारा तय की गई थी और भोपाल रोड स्थित एक लोकप्रिय मैरिज गार्डन में हुई। दूल्हे के अनुरोध पर दुल्हन का परिवार समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदारों के साथ सागर गया। शादी स्थल से कार में निकलने के कुछ किलोमीटर बाद ही दुल्हन ने दूल्हे को चौंका दिया और कहा कि मैं यह शादी नहीं चाहती थी। मैं केवल अपने परिवार के दबाव के कारण आई थी। अगर घर गई तो मैं आपकी पत्नी नहीं, आपकी बहन की तरह रहूंगी।
आपसी सहमति से शादी खत्म
दुल्हन की बातों से परेशान होकर दूल्हे ने तुरंत कार घुमाई और मैरिज गार्डन में वापस आ गया। दुल्हन का परिवार अभी भी वहीं था और दूल्हे ने उन्हें सब कुछ बता दिया। दोनों परिवारों के बीच गंभीर चर्चा के बाद, उन्होंने आपसी सहमति से शादी को खत्म करने का फैसला किया।
लड़की का चल रहा था प्रेम प्रसंग
खबर के अनुसार, दुल्हन शायद किसी और से प्यार करती थी, लेकिन उसका परिवार उस रिश्ते के लिए राजी नहीं था। शादी के दिन दुल्हन कथित तौर पर बिना मेहंदी लगाए पहुंची। उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और अपने रिश्तेदारों के दबाव के बाद ही शादी की शपथ लेने के लिए राजी हुई। परिवार और मेहमानों के सामने इज्जत की खातिर शादी कर ली। हालांकि, कार में बैठने के बाद दुल्हन की बातें सुनकर दूल्हे ने शादी को तोड़ना ठीक समझा।
शादी के समापन की हुई वीडियो रिकॉर्डिंग
इसके बाद दुल्हन के परिवार ने माफी मांगी और शादी के सभी तोहफे लौटाने और खर्च का भुगतान करने की पेशकश की। दूल्हे के परिवार ने पैसे लेने से इनकार कर दिया और कहा कि वे केवल यह पक्का करना चाहते थे कि भविष्य में कोई कानूनी परेशानी न हो। दोनों परिवारों ने लिखित बयानों पर साइन किए और शादी के शांतिपूर्ण समापन की एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी की।
ये भी पढ़ें- क्या है धीरेंद्र शास्त्री का वो बयान? जिस पर शहडोल की अदालत ने भेजा नोटिस