MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक ने मुख्यमंत्री बनकर अपने विधानसभा क्षेत्र को जिला बनाने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि जब वह मुख्यमंत्री बनेंगे तभी पिछोर जिला बनेगा। बता दें कि यह विधायक वर्तमान में कांग्रेस के दूसरे सबसे सीनियर विधायक हैं, जो लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं।
केपी सिंह ने जताई सीएम बनने की इच्छा
दरअसल, शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक केपी सिंह ने सीएण बनने की इच्छा जताई है। एक पत्रकार वार्ता के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो पिछोर जिला बनेगा या नहीं, जिस पर उन्होंने कहा ‘जब मैं मुख्यमंत्री बनूंगा तब पिछोर जिला बनेगा। हालांकि उन्होंने यह बात हास्य वातावरण के दौरान कही। विधायक ने कहा पिछोर जिला बनेगा लेकिन प्रदेश में इस बार सरकार कांग्रेस बनने के बाद यह काम हो पाएगा। प्रदेश में सरकार बनने के बाद सबसे पहली प्राथमिकता पिछोर को जिला बनाने की रहेगी।’
सीएम शिवराज ने की थी घोषणा
बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील को जिला बनाने की बात कही थी। लेकिन उन्होंने जनता के सामने एक शर्त रखते हुए कहा कि आप पिछोर में बीजेपी को जिताइए मैं पिछोर को जिला बनाकर दूंगा। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।
मंत्री न बनाए जाने का भी छलका दर्द
वहीं 2018 में कमलनाथ सरकार में मंत्री न बनाए जाने पर भी केपी सिंह का दर्द छलका। दरअसल विधायक से पूछा गया था कि 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी था उस वक्त पिछोर को जिला क्यों नहीं बनाया गया, इस पर विधायक ने अपना दर्द छलकाते हुए कहा कि मैं लगातार 6वीं बार विधायक बना था, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी, इसके बावजूद मुझे मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया। 6 माह तो मुझे इस बात को सोचने और समझने में लग गए थे। एक मन पार्टी को छोड़ने का भी बना था लेकिन मैने दिल की सुनी। जब मैने पिछोर को जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू की तब तक बीजेपी ने खरीद फरोख्त कर सरकार गिरा दी और अब सरकार पिछोर को जिला बनाने के लिए जनता से सौदेबाजी कर रही है।
बता दें कि केपी सिंह शिवपुरी की पिछोर विधानसभा सीट से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। वह यहां से 6 विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। इस बार भी उनका टिकट पक्का माना जा रहा है। वहीं बीजेपी ने पिछोर सीट पर प्रीतम लोधी को प्रत्याशी बनाया है।
ये भी देखें: अब MP के अमरकंटक नर्मदा मंदिर में भी लागू हुआ ड्रेस कोड, अभद्र कपड़े पहनने पर नहीं मिलेगी एंट्री