---विज्ञापन---

MP Election: शाह बोले- जो बेटे-बेटियों के लिए राजनीति में हैं, वे प्रदेश का भला कैसे कर सकते हैं?

MP Assembly Election 2023: शाह ने कहा कि आपका एक वोट तय करेगा कि अगले पांच साल के लिए मध्य प्रदेश में 'करप्शनलाल' कमलनाथ की सरकार चाहिए या विकास करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Nov 13, 2023 17:15
Share :
MP Assembly Election 2023, Amit Shah Visit, Assembly Election, Election News, Madhya Pradesh News, BJP

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में यहां सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत से चुनाव-प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच आज 13 नवंबर को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एमपी के गुना की चाचोड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान शाह ने कहा कि आपका एक वोट तय करेगा कि अगले पांच साल के लिए मध्य प्रदेश में ‘करप्शनलाल’ कमलनाथ की सरकार चाहिए या विकास करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार।

---विज्ञापन---

 

आप एक वोट देश का भविष्य तय करेगा

इस दौरान अमित शाह ने जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि यहां पर भाजपा की सरकार बनानी है कि नहीं बनानी। बनानी है तो सभी लोग मेरे साथ बोलिए भारत माता की जय। उन्होंने आगे कहा कि मैं चाचोड़ा की हमारी प्रत्याशी प्रियंका मीणा को यहां जिताने के लिए आया हूं। भाइयों और बहनों जब आप 17 तारीख को वोट डालने जाएं और कमल के फूल पर बटन दबाएं तो ऐसा मत सोचना कि आप सिर्फ प्रियंका बहन को ही वोट दे रहे हैं। आपका एक वोट प्रदेश और देश का आने वाला भविष्य तय करने वाला वोट है।

परिवारवाद को लेकर जमकर हमला बोला

शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं आपको बताने आया हूं कि कांग्रेस परिवारवादी पार्टी और भ्रष्टाचार का टोला है। ये मध्य प्रदेश और देश का भला नहीं कर सकती। उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ जी को नकुलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है, दिग्विजय जी को अपने बेटे को सीएम बनाना है और सोनिया जी को राहुल ‘बाबा’ को प्रधानमंत्री बनाना है। आप लोग मुझे बताओ ये लोग आपका भला कर सकते हैं क्या? शाह ने कहा कि जो लोग अपने बेटे-बेटियों के लिए राजनीति में हैं, वे मध्य प्रदेश और देश का भला नहीं कर सकते हैं।

भाजपा ने प्रदेश में बदलाव लाने का काम किया

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी, जिसने मध्य प्रदेश में बदलाव करने का काम किया है। प्रदेश के अंदर दस साल तक ये बंटाधार दिग्विजय की सरकार थी, क्या किया मध्य प्रदेश में। उन्होंने आगे कहा कि मित्रों मैं गुजरात से आता था बाबा महाकाल के दर्शन के लिए और गुजरात से गाड़ी से निकलते थे दाहोद तक आते थे, आराम से नींद लग जाती थी। लेकिन, जैसे ही दाहोद से झाबुआ में गाड़ी आती थी तो, धड़ाम से गड्ढे में गिरती थी और नींद टूट जाती थी। पता ही नहीं चलता था कि रोड में गड्ढा है या गड्ढे में रोड।

यह भी पढ़ें- MP Election: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, बोले- 500 फैक्ट्रियां लगाने की कह गए थे, वे कहां हैं?

उन्होंने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि शिवराज जी ने 18 साल के शासन में पांच लाख किमी रोड बनाकर मध्य प्रदेश को पर्यटन स्थल बनाया और इसी के कारण 64 लाख पर्यटक, जो इस बंटाधार को छोड़ कर चले गए थे। गत वर्ष प्रदेश में 9 करोड़ पर्यटक तीर्थ स्थानों पर घूमने के लिए आए। मध्य प्रदेश के अंदर बिजली नहीं थी, सिंचाई का पानी नहीं था। मध्य प्रदेश के अंदर साल का 23 हजार करोड़ रुपये बजट दिया था। शिवराज सरकार ने उस बजट को तीन लाख 14 हजार करोड़ करने का काम किया है।

अमित शाह ने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी कभी भारतीय संस्कृति का सम्मान नहीं कर सकती है। केवल बीजेपी ही भारतीय संस्कृति का सम्मान कर सकती है। मध्य प्रदेश को बंटाधार बनाने वाले दिग्विजय सिंह और 1.5 वर्षों में 50 से ज्यादा गरीबों की योजना बंद करने वाले कमलनाथ के हाथ में इस प्रदेश को दे सकते हैं क्या? मेरी आपसे विनती है कि एक बार फिर मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाइए।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Nov 13, 2023 01:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें