Madhya Pradesh Weather Update: फरवरी के महीने में मध्य प्रदेश के मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जनवरी की तरह फरवरी की शुरुआत से ही कई राज्यों में तेज हवा बारिश, बादल भी देखने को मिले तो कुछ के तापमान में वृद्धि देखी गई। गौरतलब है कि जनवरी की शुरुआत से ही भयंकर ठंड के चलते घर से निकलना मुश्किल हो रहा था। फरवरी महीने की शुरुआत भी कड़ाके की ठंड से हुई, लेकिन बदलते दिनों के साथ ठंड में बेहद कमी देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार फरवरी के पहले करीब दो सप्ताह में मौसम ने अपने 9 रूप दिखाए हैं। विभागीय वैज्ञानिक मानते हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है जिसमें मौसम ने 9 दिनों में अलग-अलग रंग दिखाया है, जिसके कारण मध्यप्रदेश के तापमान में काफी उतार चढ़ाव देखा गया। आपको बता दें कि गुरुवार को ठंड की तीसरी लहर देखने को मिली। बीते दिन आसमान में बादल भी छाए हुए थे।
Minimum Temperatures reported on 4th February, 2024 in Madhya Pradesh#MPWeather #mintemperatures@AAI_Official @DGCAIndia @RailMinIndia @NHAI_Official @moesgoi@DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts@BhopalMausam @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/lsmY6fm9H9
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 4, 2024
मौसम में उतार-चढ़ाव
फरवरी महीने की बात करें तो बीते 10 दिनों में दो दिन, 4 और 5 फरवरी को छोड़कर बाकी 8 दिनों के तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, जिसमें शुक्रवार को 23 डिग्री तापमान और शनिवार को 25 डिग्री तापमान थी, शनिवार के मुकाबले शुक्रवार को 8 डिग्री तापमान में गिरावट थी, जिसके कारण थोड़ी ठंड भी बढ़ गई थी।
ये भी पढ़ेः CM मोहन यादव ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, दीवार पर कमल बनाया, लिखा- एक बार फिर मोदी सरकार
हवा का भी रुख बदला
फरवरी के कुछ बीते दिनों में काफी तेज हवा का भी सामना करना पड़ा है जिसके कारण काफी ठंड भी हुई थी, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर के कारण हवा ने अपना रुख बदल लिया था, जिसके कारण तेज हवा चल रही थी। फरवरी के शुरुआत में ही हवा ने अपना रुख बदल लिया था और हवा पूर्वी और पश्चिम दोनों दिशाओं से चलने लगी थी। पहाड़ों से बर्फबारी के कारण हवा का रुख उत्तरी भी हो गया। जिसके कारण मध्य प्रदेश के मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और काफी ठंड भी देखने को मिला है।