---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

चलती ट्रेन में गिरी युवती पर ऐसे बची जान, CCTV देखते ही लोग हुए हैरान

मध्य प्रदेश के अशोक नगर रेलवे स्टेशन पर एक लड़की चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिर गई और प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच फंस गई। सीसीटीवी में कैद इस घटना में लड़की की जान बाल-बाल बची।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 29, 2025 13:34
madhya pradesh ashok nagar train accident

Madhya Pradesh News: ये तो आपने सुना ही होगा कि ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोई… ‘ आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं उस पर ये लाइन एकदम सटीक बैठती हैं। मध्यप्रदेश के अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक लड़की गिर गई और ट्रेन के नीचे भी आ गई, लेकिन फिर भी उसे कुछ नहीं हुआ। वो ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसी रही इसका वीडियो भी सामने आ गया है जिसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

कैसे हुआ हादसा

घटना मध्य प्रदेश के अशोक नगर रेलवे स्टेशन की है जहां एक लड़की ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। इसमें वो कामयाब नहीं हुई और गिर गई। वो चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गई। वहां मौजूद लोगों ने उसकी जान बचाने की कोशिश की और उसे खींचकर बाहर निकाल लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जेल में बेटी को लेकर कुछ ऐसा बोली मुस्कान, सब हैरान? साथी कैदी भी गुस्से में

सीसीटीवी में कैद हुई सारी घटना

मध्य प्रदेश के अशोक नगर रेलवे स्टेशन की ये सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में ये सारी घटना कैद हो गई। दरअसल इसमें गलती लड़की की है जो चलती ट्रेन में भागकर चढ़ने का प्रयास कर रही थी। तभी उसका पैर फिसल गया और वो ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गई।

---विज्ञापन---

बीना कोटा ट्रेन में चढ़ने का कर रही थी प्रयास

बता दें कि वो लड़की बिना कोटा मेमू ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। ऐसे में वो कोशिश कर रही थी कि चलती ट्रेन में चढ़ जाए, लेकिन वो ट्रेन को पकड़ नहीं पाई और गिर गई। जीआरपी आरक्षक गोविंद सिंह ने उसकी जान बचाई। ये हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। कई लोगों ने इस नजारे को देखा, वहीं उन लोगों के लिए ये सबक भी है जो ऐसी हरकतें करते हैं, क्योंकि हर बार जरूरी नहीं की किस्मत आपका साथ दे।

जान बचाने वाले को मिलेगा इनाम

मध्यप्रदेश के अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर 14 साल की लडकी की जान बचाने वाले जीआरपी आरक्षक को 10 हजार का इनाम मिलेगा। इस बात की घोषणा मध्य प्रदेश पुलिस के DGP कैलाश मकवाना ने की और उस व्यक्ति को उसकी बहादुरी के लिए इनाम भी दिया।

यह भी पढ़ें: गौरी हुई ‘बेजान’ तो पति ने रातभर कीं बॉडी से बातें, पछताया पर मर न पाया

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 29, 2025 11:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें