Madhya Pradesh Tourism Board: मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से विकास की ओर बढ़ रही है। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि मध्य प्रदेश टूरिज्म के लिहाज से काफी समृद्धि है। प्रदेश में इनबाउंड टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित साउथ एशिया ट्रेवल एंड ट्रेड एग्जीबिशन 2024 में शामिल हुआ। बता दें कि साउथ एशिया ट्रेवल एंड ट्रेड एग्जीबिशन 22 से लेकर 24 फरवरी 2024 तक चलेगा।
On Day 3 of the 50th #KhajurahoDanceFestival, audiences were treated to an array of breathtaking performances!
---विज्ञापन---From the graceful Kathak moves of Sakshi Sharma to the mesmerising Mahari-Odissi group led by Kasturi Pattanaik, and the enchanting Mohiniattam by Vidya Pradeep. pic.twitter.com/RPyONYXm5o
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) February 23, 2024
---विज्ञापन---
मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर
3 दिन तक चलने वाले इस एग्जीबिशन के डायलॉग सेशन के दौरान पर्यटन जगत के जुड़े कई अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा होती है। इस एग्जीबिशन में पहले दिन मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर युवराज पडोले ने अपने स्टेकहोल्डर्स के साथ राज्य के स्टॉल का उद्घाटन किया।
क्या बोले डिप्टी डायरेक्टर?
इस दौरान युवराज पडोले ने कहा कि इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने का मकसद सिर्फ मध्य प्रदेश में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या बढ़ाने का अवसर पैदा करना है, जिसमें हमारी मदद इस प्रोग्राम में शामिल होने वाले हितधारक करेंगे। युवराज पडोले ने आगे कहा कि देश के आर्थिक रूप से उभरते राज्यों में से एक मध्य प्रदेश भी है। मध्य प्रदेश पर्यटन क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाओं से भरा है। इसके अलावा मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट, तेंदुआ राज्य और घड़ियाल राज्य के रूप में ही काफी प्रसिद्धी मिली है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव को इस्कॉन ने दिया ‘प्राइड ऑफ उज्जैन’ अवार्ड, बोले- श्रीकृष्ण ने यहीं ग्रहण की थी शिक्षा
खजुराहों नृत्य समारोह 2024
बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश में खजुराहों नृत्य समारोह 2024 चल रहा है। इस समारोह ने पहले दिन ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब अपने नाम कर लिया था। दरअसल, 50वें खजुराहों नृत्य समारोह में राग बसंत की लय पर 1484 कथक डांसरों ने एक साथ अपने कदमों को ठिरकाया था।