---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के सतना में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, मलबे से 2 लोग निकाले गए, और लोगों के दबे होने का शक

Madhya Pradesh Satna Building Collapsed: मध्य प्रदेश के सतना में 3 मंजिला बिल्डिंग मंगलवार रात करीब सवा 10 बजे अचानक ढह गई। रातभर चले बचाव अभियान के दौरान मलबे के नीचे से 2 घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। बुधवार सुबह भी हादसास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी रहा। मलबा हटाने का […]

Author Edited By : Khushbu Goyal
Updated: Oct 4, 2023 07:22
Madhya Pradesh Building Collapsed
Madhya Pradesh Building Collapsed

Madhya Pradesh Satna Building Collapsed: मध्य प्रदेश के सतना में 3 मंजिला बिल्डिंग मंगलवार रात करीब सवा 10 बजे अचानक ढह गई। रातभर चले बचाव अभियान के दौरान मलबे के नीचे से 2 घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। बुधवार सुबह भी हादसास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी रहा। मलबा हटाने का काम JCB कर रही है। वहीं मलबे के नीचे अभी कई लोगों के दबे होने का शक है। मलबे के नीचे कुछ गाड़ियां भी दबी हुई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन के अधिकारी और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची।

<

---विज्ञापन---

>

सांसद-विधायक और महापौर मौके पर पहुंचे

हादसा सतना के बाजार में बिहारी चौक पर हुआ। छत्तुमल सबनानी की इस बिल्डिंग में रेडीमेड कपड़ों की दुकान और साड़ियों का शोरूम था। बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर इन दिनों रेनोवेशन का काम चल रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही सांसद गणेश सिंह, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और महापौर योगेश ताम्रकार मौके पर पहुंचे। कई व्यापारी और दुकानदार भी हादसास्थल पर पहुंचे। मौके पर काफी भीड़ जुटी, जिन्होंने मिलकर बचाव अभियान चलाया। सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने बताया कि बिल्डिंग में रेनोवेशन चल रहा था कि मंगलवार रात अचानक इमारत ढह गई।

First published on: Oct 04, 2023 07:18 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.