MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए दिए नामांकन पत्रों का जांच पूरी हो गई है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण के चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों का जांच पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान 93 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैलिड पाए गए, वहीं 16 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच के दौरान निरस्त कर दिए गए।
#LokSabhaElections2024 अंतर्गत दूसरे चरण के लिये प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की आज संवीक्षा की गई। संवीक्षा के दौरान 93 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गये। कुल 16 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत कर दिये गए हैं :अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,मप्र pic.twitter.com/6h8iN2egF0
---विज्ञापन---— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 5, 2024
16 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रिजेक्ट
निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 5 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच हुई। इस जांच में खजुराहों के 14 प्रत्याशी, दमोह के 16 उम्मीदवार, सतना के 20 अभ्यर्थी, टीकमगढ़ (अजा) के 8 प्रत्याशी, रीवा के 14 उम्मीदवार, होशंगाबाद के 12 अभ्यर्थी और बैतूल (अजजा) के 9 उम्मीदवारों के नाम-निर्देशन पत्र वैध पाए गए हैं। वहीं जांच के दौरान दमोह के 2, टीकमगढ़ के 2, सतना के 2, रीवा के 5 और खजुराहों के 5 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिए गए हैं। प्रदेश की जनता सभी उम्मीदवारों के शपथ पत्र और बाकी जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट: https://affidavit.eci.gov.in/ पढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला, बोले- यह चुनाव चुनौतियों से नहीं पनौतियों से है
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव
इसके साथ ही पदाधिकारी राजन ने बताया कि नामांकन दाखिल कर चुके प्रत्याशी 8 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वेटिंग की जाएगी। प्रदेश में 4 चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, वहीं दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं तीसरे चरण के चुनाव के लिए 7 मई को मतदान होंगे और चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होगा। मतदान की मतगणना 4 जून को होगी।