Madhya Pradesh Exit Polls 2023 : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को मध्य प्रदेश चुनाव में उतारा है। आइये जानते हैं कि सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों ने एग्जिट पोल में क्या कमाल किया है? आइये देखते हैं एबीपी सी वोटर के नतीजे क्या कहते हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने भले ही इस बार मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है, लेकिन इसका फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है। एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है। करीब 62 सीटों पर दोनों के बीच कांटे की टक्कर रहेगी।
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
एमपी में वोटिंग प्रतिशत
भाजपा – 41 प्रतिशत
कांग्रेस – 44 प्रतिशत
अन्य – 15 प्रतिशत
एमपी में किसे मिला बहुमत
भाजपा – 88-112
कांग्रेस – 113-137
अन्य – 02-08
मोदी सरकार में मंत्री और सांसदों को भी मिला टिकट
भाजपा ने मध्य प्रदेश चुनाव में एक नया प्रयोग किया है। पार्टी ने 3 केंद्रीय मंत्री और 4 सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और सांसद गणेश सिंह, राकेश सिंह, रीति पाठक, उदय प्रताप शामिल हैं. साथ ही भाजपा ने पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दिया है। मोदी सरकार में मंत्री और मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी सीट से टिकट मिला है, जबकि नरसिंगपुर सीट से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और निवास (मंडला जिला) से फग्गन सिंह कुलस्ते चुनाव मैदान में खड़े हैं। वहीं, भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय इंदोर-1 से चुनाव लड़ रहे हैं.