Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राज्य में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच जुबानी जंग का सिलसिला जारी है। ऐसे में राज्य की चुनावी सभाओं में दोनों पार्टियों के बड़े नेता और स्टार प्रचारक शामिल हो रहे हैं। हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि जल्द ही राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश में एक बार नहीं बल्कि 3 बार आएंगे।
#Live : भाजपा स्थापना दिवस पर भोपाल के ईदगाह हिल्स पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता #BJPFoundationDay https://t.co/wIuTSMy1KM
---विज्ञापन---— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 6, 2024
मध्य प्रदेश आएंगे पीएम मोदी
मीडिया से बात करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पीएम मोदी मध्य प्रदेश में आएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का दौरा भोपाल में भी होगा, यहां एक पीएम मोदी का एक रोड शो भी आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा पीएम मोदी जबलपुर और बालघाट का भी दौरा करेंगे। जबलपुर में 7 अप्रैल को पीएम मोदी का एक रोड शो है। वहीं जल्द ही भोपाल और बालाघाट में पीएम के दौरे की तारीख तय हो जाएगी। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने यह भी बताया कि भोपाल में प्रधानमंत्री के रोड शो की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारी की मृत्यु पर मिलेगी अनुग्रह राशि, निर्वाचन आयोग का ऐलान
राज्य में चुनाव की तैयारी
बता दें कि, मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके साथ ही दाखिल हुए नामांकन की जांच प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रदेश के अधिकांश भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया में खुद सीएम मोहन यादव शामिल रहे थे। उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश की सभी 29 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी।