Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बीते दिन उज्जैन के खाकचौक और डालडा मैदान मक्सी रोड में आयोजित दशहरा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने भगवान श्रीराम, माता सीता और हनुमान की पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से उज्जैन सहित पूरे प्रदेश के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी। इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से सभी तीज त्योहारों को पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा।
उज्जैन के श्रीक्षेत्र वाल्मीकि धाम में आयोजित कार्यक्रम ‘महर्षि वाल्मीकि जयंती पखवाड़ा’ का शुभारंभ किया।
---विज्ञापन---महाग्रंथ रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि का तपस्वी जीवन हम सभी को सत्य और कर्तव्य परायणता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा।
जयंती पखवाड़ा आयोजन के प्रति हार्दिक… pic.twitter.com/zoGGjrwWoI
---विज्ञापन---— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 13, 2024
होगा पूरे प्रदेश का विकास
अपने संबोधन में सीएम मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन समेत पूरे प्रदेश का विकास होगा, सरकार इसमें कोई कसर बाकी नहीं रखेंगी। प्रदेश के हर एक व्यक्ति के जीवन से दुख के कांटे निकालकर खुशहाली लाने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में शुरू की गई पीएम गति शक्ति से व्यापार में सुगमता, बेहतर कनेक्टिविटी, समय की बचत और विकसित भारत के लक्ष्य प्राप्ति को नई स्पीड मिली है। विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धि में पीएम गति शक्ति अपना रचनात्मक योगदान दे रही है।
यह भी पढ़ें: ‘इंडस्ट्री और इंवेस्टमेंट सेक्टर में मध्य प्रदेश ने बनाई नई पहचान’, कार्यक्रम में बोले CM मोहन यादव
हिंदू संस्कृति की यश गाथा
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज यहां जो आतिशबाजियां हो रही है, वह हमारी हिंदू संस्कृति की यश गाथा गा रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि बुराई का प्रतीक कितना ही बड़ा और बलिवान क्यों न हो, लेकिन सच्चाई के तीर से उसकी डूठी का अमृत जल जाता है। उसके प्राण नष्ट होते हैं। राम राज्य की अवधारणा दुनिया में सबसे बेस्ट उदाहरण है। भगवान श्रीराम और श्रीकृष्णा को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है।