Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी तहसील के ग्राम बगवाड़ा में विद्याभारती मध्यप्रांत द्वारा सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल का सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर बनने वाले इस आर्मी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सम्राट विक्रमादित्य की पुरुषार्थ, न्यायप्रियता, पराक्रम, सुशासन और दानशीलता की शिक्षा और प्रेरणा मिलेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्या भारती संस्थान की तरफ से इस सैनिक स्कूल के जरिए विद्यार्थियों में संस्कार और राष्ट्रनिर्माण की भावना बढ़ेंगी। नई शिक्षा नीति के निर्माण में विद्या भारती संस्थान का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है। मध्य प्रदेश के सभी सैनिक स्कूलों को शुरू करने में राज्य सरकार पूरी मदद करेगी।
सैनिक स्कूल, बगवाड़ा (सीहोर) का नामकरण ‘सम्राट विक्रमादित्य’ के नाम पर करना मेरे लिए आनंद व सौभाग्य की बात है।
---विज्ञापन---विक्रमादित्य के समान कोई दूसरा योद्धा नहीं हुआ, सम्राट विक्रमादित्य सुशासन के प्रतीक थे: CM @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/US0e3PCMhy
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 5, 2024
---विज्ञापन---
मॉर्डन एडुकेशन की सुविधाओं से लेस होगा यह स्कूल
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम यादव ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल का निर्माण विद्या भारती मध्यभारत प्रांत द्वारा किया जा रहा है। इस स्कूल में छात्रों को मॉर्डन एडुकेशन की सारी सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही बच्चों को बेस्ट ट्रेनिंग भी दी जाएगी। सीएम ने आगे कहा कि नर्मदा नदी और नेशनल हाईवे-46 के पास वन और पर्वत श्रृंखलाओं से घिरी हुई यह जगह इस आर्मी स्कूल के लिए बिल्कुल सही है। यहां छात्रों को भारतीय सेना के कौशल और संस्कारों के साथ शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस भवन की नींव नवग्रह विधान, वास्तु पुरुष और सांस्कृति के मूल्यों पर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बोले सीएम मोहन यादव- राज्य में स्पीड के साथ होगा गरीब, युवा, किसान और महिलाओं का विकास
40 एकड़ में फैला स्कूल
सीएम मोहन यादव ने यह भी बताया कि सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल कैम्पस पूरे 40 एकड़ में फैला होगा। स्कूल कैम्पस में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनाए जाएंगे। इस स्कूस में में डे-बोर्डिंग की सुविधा भी रहेगी। विद्यालय का मुख्य भवन 24500 वर्ग मीटर में बनाया जाएगा। इसके साथ ही स्पोर्ट्स ग्राउंड, एथलेटिक्स ट्रैक, हॉकी मैदान, घुड़सवारी का मैदान, स्विमिंग पूल और शूटिंग रेंज भी बनाया जाएगा।