CM Mohan Yadav BJP Manifesto: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में पार्टी के स्टार प्रचारकों द्वारा बड़ी-बड़ी रैलियों को भी संबोधित किया जा रहा है। बीते दिन ही प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएं थे। इसके अलावा रविवार को भाजपा का घोषणा जारी किया गया, जिसे भाजपा नेताओं द्वारा संकल्प पत्र कहा जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को एक खास प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम मोहन यादव ने भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर बात की। साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है।
गरीब कल्याण के लिए संकल्पित मोदी सरकार!
---विज्ञापन---आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में चल रही ‘पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना’ के माध्यम से आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है और आगामी 5 वर्षों तक मिलता रहेगा।#AbkiBaar400Paar #PhirEkBaarModiSarkar… pic.twitter.com/JxqJ3lhGUd
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 15, 2024
---विज्ञापन---
भाजपा के संकल्प पत्र से MP को फायदा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में भारत का विश्वास जीता है और दुनिया में भारत की खास पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र को पूरा करने में संसय रहता है, लेकिन संकल्प पत्र में कोई संसय नहीं रहता है, उसे पूरा ही करना पड़ता है। मध्य प्रदेश में पिछले संकल्प का अच्छे से पालन हुआ है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने बताया कि पिछले संकल्प पत्र के तहत प्रदेश में गरीबों को आवास, टूरिज्म, धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ। इसके अलावा मेडिकल टूरिज्म का नया रास्ता खुला है। सीएम ने आगे कहा कि राज्य में सभी लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज देंगे।
यह भी पढ़ें: रीवा बोरवेल में गिरे 6 साल के मासूम की नहीं बची जान, मोहन सरकार ने लिया सख्त एक्शन
मध्य प्रदेश की ग्रोथ रेट का टारगेट
सीएम मोहन यादव ने बताया कि भाजपा के संकल्प पत्र में युवाओं के लिए सभी तरह के एजुकेशन, पीएम मोदी की बताई गई चारों जातियों के जीवन को बदलने का संकल्प है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने बताया कि हमने मध्य प्रदेश की ग्रोथ रेट को 4.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत करने का टारगेट रखा है। शहरों के विकास के लिए किसी एक दिशा में नहीं सर्वांगीण करेंगे। बड़े और छोटे शहरों का एक साथ विकास होगा। ग्रामीण आधारित रोजगार संभावनाएं जाएंगी। इसके साथ ही सीएम मोहन ने कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के लाल आरक्षण खत्म करने वाले सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि ये आरक्षण खत्म कौन कर रहा है यह तो वहीं जानें, हम तो नहीं कर रहे हैं।