MP Mohan Yadav Govt Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीते दिन कैबिनेट बैठक बुलाई है। इस बैठक में मोहन यादव ने मंत्रि-परिषद के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही कई अहम फैसले भी लिए गए है। बैठक में सीएम मोहन यादव की कैबिनेट ने राज्य में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित करने के लिए मध्य प्रदेश लोक न्यास अधिनियिम 1951 के तहत ‘श्रीकृष्ण पाथेय न्यास’ के गठन को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कैबिनेट ने सिलेक्टेड 209 स्टॉफ नर्सों को नियुक्ति देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इसके अलावा कैबिनेट ने उज्जैन में इंगोरिया-उन्हेल सड़क मार्ग के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है, जिसमें 127 करोड़ 63 लाख रुपये का लागत लगेगी।
कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय
---विज्ञापन---💠 “श्रीकृष्ण पाथेय न्यास” का गठन किए जाने की स्वीकृति @DrMohanYadav51#CabinetDecisions #CabinetDecisionsMP #CMMadhyaPradesh #MPCabinetDecisions pic.twitter.com/wTc2w34rGp
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 20, 2024
---विज्ञापन---
‘श्रीकृष्ण पाथेय न्यास’ का गठन
‘श्रीकृष्ण पाथेय न्यास’ के गठन को मिली मंजूरी के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी जगहों का साहित्यिक, सांस्कृतिक संरक्षण और संवर्धन किया जाएगा। ‘श्रीकृष्ण पाथेय न्यास’ के तहत इन जगहों पर भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों से लेकर स्ट्रक्चर का मैनेजमेंट, श्रीकृष्ण पाथेय के स्थानों का सामाजिक, सांदिपनि गुरुकुल की स्थापना के लिए परामर्श, सुझाव, आर्थिक और पुस्तकालय, संग्रहालय की स्थापना और टूरिज्म के विकास जैसी गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा। इस गठित न्यास में कुल 28 सदस्य होंगे, जिसमे से 23 सरकारी और 5 ख्याति प्राप्त विद्वत सदस्य होंगे। इसमे गैर-सरकारी न्यासी सदस्यों का कार्यकाल अधिकतम 3 साल तक होगा।
यह भी पढ़ें: ‘जमीनी स्तर पर हो योजनाओं के परिणामों का मूल्यांकन’, समीक्षा बैठक में बोले MP राज्यपाल पटेल
209 स्टॉफ नर्सों की नियुक्ति को मंजूरी
बैठक में मोहन यादव की कैबिनेट ने चुने गए 209 स्टॉफ नर्सों को नियुक्ति दिए जाने को मंजूरी दी। इसके तहत 27 जनवरी, 2022 को भोपाल प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से घोषित परीक्षा परिणाम के आधार पर स्टॉफ नर्स के पद पर सिलेक्ट किए गए 209 अभ्यार्थियों को नियुक्ति दिए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इसके अलावा कैबिनेट ने उज्जैन में 127. 63 करोड़ की लागत से बनने वाले इंगोरिया-उन्हेल सड़क मार्ग प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।