---विज्ञापन---

मध्यप्रदेश में भाई-बहन की जोड़ी फिर धमाका करने को तैयार, राहुल आए आज, प्रियंका 12 को पहुंचेंगी

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव की तारीख के घोषणा के बाद अब मध्यप्रदेश में भाई-बहन की जोड़ी धमाल मचाएगी। इसके लिए राहुल गांधी शहडोल जिले के ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे तो […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 10, 2023 14:12
Share :
Madhya Pradesh Election, Assembly Election, MP Election 2023, Hindi News, Madhya Pradesh News, Congress

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव की तारीख के घोषणा के बाद अब मध्यप्रदेश में भाई-बहन की जोड़ी धमाल मचाएगी। इसके लिए राहुल गांधी शहडोल जिले के ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं, दूसरी तरफ मंडला जिले में प्रियंका गांधी 12 अक्टूबर को पहुंचेंगी।

राहुल का दस दिनों में ये दूसरा दौरा

मध्यप्रदेश में राहुल गांधी का दस दिनों में ये दूसरा दौरा है। इस दौरान राहुल गांधी शहडोल जिले के ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल अपने इस दौरे में विंध्य रीजन में ब्राह्मणों और आदिवासियों को साधने की कोशिश करेंगे। विंध्य में शहडोल, सतना, रीवा, सीधी, अनुपपूर, सिंगरौली, उमरिया जिले आते हैं। इस रीजन में 30 विधानसभा सीटे हैं, जिनमें से 24 पर बीजेपी का कब्जा है। वहीं, 6 सीट कांग्रेस के पास है। शहडोल में आदिवासी वोटर बड़ी संख्या में है और पूरे विंध्य रीजन में ब्राह्मण, ओबीसी, आदिवासी और गोंड वोट हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होंगे मतदान, 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं को मिलेगी खास सुविधा

प्रियंका गांधी करेंगी मंडला दौरा

तो वहीं, प्रियंका गांधी का मध्यप्रदेश में ये चौथा दौरा होगा। प्रियंका जिस मंडला जिले में 12 अक्टूबर को पहुंचेंगी उस महाकौशल रीजन में मंडला, जबलपुर, कटनी, कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, डिंडौरी और बालाघाट जिले हैं। इस क्षेत्र में विधानसभा की 38 सीटें हैं। 2018 विधानसभा चुनाव में 24 सीटों पर कांग्रेस और 13 पर बीजेपी का कब्जा है। जबकि, एक सीट पर कांग्रेस से बागी होकर लड़े निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है। 38 सीटों में से आदिवासियों के लिए आरक्षित 13 सीटे हैं, जिनमें से 11 पर कांग्रेस और सिर्फ 2 सीटों पर बीजेपी विधायक हैं।

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि तीन दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 10, 2023 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें